Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने दधीचि कुण्ड का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने दधीचि कुण्ड का किया निरीक्षण

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरूवार को तहसील मिश्रिख का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, ई0आर0के0 पटल, अभिलेखागार के साथ-साथ तहसील स्थित अन्य कार्यालयों एवं पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी दस्तावेजों को गहनतापूर्वक देखा एवं समस्त दस्तावेज अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छता व्यवस्था एवं अभिलेखों रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। राजस्व संग्रह बढ़ाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने दधीचि कुण्ड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि तालाब के पास नाला बनवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। तीर्थ परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। खराब स्ट्रीट लाईटों को तत्काल सही कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायें। तीर्थ परिसर में चारो ओर अनावश्यक रूप से बने रास्तों को गेट लगाकार बन्द कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मिश्रिख, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *