Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक

सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा जिन योजनाओं में प्रगति असंतोषजनक मिली, उनमे तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही पर डिप्टी सीएमओ डा0 कुंज बिहारी गौतम को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत की डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन टीम के सभी चार सदस्यों डा योगेश चंद्र, आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र एवं धर्मेंद्र मौर्य को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि कार्यों में सुधार करें अन्यथा की दशा में कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों की चेकिंग बढ़ाने एवं गड़बड़ी करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुखबिर योजना के भी प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तम्बौर, गोंदलामऊ, रामपुर मथुरा, बिसवां, रेऊसा, सांडा एवं महमूदाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल नोटिस जारी करने एवं सुधार के निर्देश दिए। आशा को देय पारिश्रमिक का भुगतान समय से करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। टीबी मरीजों को दवा एवं अन्य जानकारियां एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए दिए जिससे समय रहते उन्हें दवा उपलब्ध हो सके। आशा द्वारा फिल्ड भ्रमण को शतप्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश के साथ लापरवाही करने वाली आशाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी इंडिकेटर्स में खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।जिलाधिकारी ने 02 दिसंबर से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 2.0 की समीक्षा की तथा माइक्रोप्लान तत्काल तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके साथ ही सभी एमओआईसी को समय से बैठक करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 2.0 जनपद के 13 विकास खंडो में 2 दिसंबर से संचालित किया जाना है जिसमे बेहटा, गोंदलामऊ, कसमंडा, खैराबाद, लहरपुर, महमूदाबाद, महोली, परसेंडी, रामपुर मथुरा, रेऊसा, सांडा, सिधौली एवं सीतापुर अर्बन शामिल है।
बैठक के दौरान मुख्यविकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्यचिकित्साधिकारी डा आर के नैयर, सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *