Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-03 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-03 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-03 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 के अन्तर्गत दिनांक 21.08.2021 से दिनांक 31.12.2021 तक विशेष अभियान संचालित किये जायेंगे। अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किये जाने की कार्ययोजनाएं संचालित की जायेंगी। इसके अतिरिक्त लैंगिक आधारित संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, विभिन्न पर्वों के कार्यक्रम, थानों पर कार्यक्रम तथा पंचायत स्तर पर जागरूकता उत्पन्न किये जाने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न स्तरों पर शासन स्तर से संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का चयन व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 का वृहद उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 के अन्तर्गत 21 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक जनपद मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत भवनों में भी एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिाकरियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी विभाग मिशन शक्ति फेज-03 कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार कर समय से उपलब्ध करायें तथा कार्यक्रमों के आयोजन के लिये एक नोडल अधिकारी भी तैनात करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सूचनाएं समय से प्रेषित की जायें। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 विशेष अभियान के अन्तर्गत सम्मिलित पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग एवं गृह विभाग द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष का शुभारम्भ किया जाना भी प्रस्तावित है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *