Home > अवध क्षेत्र > जिला अधिकारी के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित करने के लिए किया गया कार्यक्रम

जिला अधिकारी के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित करने के लिए किया गया कार्यक्रम

श्री प्रकाश गुप्ता पत्रकार

सीतापुर। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रिया पटेल के द्वारा आज दिनांक 15 मार्च 2024 को जनपद सीतापुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय हरगांव सीतापुर से विभिन्न खेलकूद से संबंधित बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्ट्स किट का वितरण माननीय सांसद धौरहरा श्रीमती रेखा वर्मा द्वारा किया गया। माननीय सांसद द्वारा बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के जगत में भी आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जैसे हमारे देश में विभिन्न खेलों में बहुत सी महिलाएं अग्रिम भूमिका निभा रही है। एशियाई गेम राष्ट्रीय खेलों और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रही है उसी प्रकार से हमारा जिला सीतापुर में भी बच्चियों को वही सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी, जिससे की बच्चियों को आगे से आगे बढ़ चढ़कर खेलों में हिस्सा लें और बिना किसी डर के आगे बढ़े इससे न केवल उनके शारीरिक साथ-साथ ही मानसिक विकास भी संभव है। माननीय सांसद द्वारा बच्चों के साथ में सेल्फी ली गई तथा साथ ही जो बच्चियों के लिए खाना बनाते हैं उनके साथ भी फोटो खिंचवाया गया तथा बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और उससे होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया। उनमें खेल के क्षेत्र में जागरूकता का भाव उत्पन्न हो तथा खेलकूद के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाकर देश व जिले का नाम रोशन कर सके। इसके पश्चात प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ब्लॉक परसेण्डी में लगभग 771.66 लाख की लागत से फीता काटकर सड़क का लोकार्पण भी मा0 सांसद धौरहरा श्रीमती रेखा वर्मा जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *