Home > अवध क्षेत्र > जनता की समस्याओें का स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर मेें शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जनता की समस्याओें का स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर मेें शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) जनता की समस्याओें का स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर मेें शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करतेे हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारित करेें जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। शिकायतों के डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य की जाये एवं शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिव्यांग शिकायताकर्ता रूक्मेश, जो गौरा अर्जुनपुर का निवासी है, को मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही ट्राईसाइकिल भी वितरित की। सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, प्रोबेशन विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर शासन संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं पात्रों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, सी0ओ0 सिटी पियूष सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 66 शिकायतों में से 06 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 38 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील लहरपुर में प्राप्त 75 प्रार्थना पत्रों में से 08, तहसील सिधौली में प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 50 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 17 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील बिसवां में प्राप्त 45 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *