Home > अवध क्षेत्र > मित्र पुलिस की परिभाषा को सटीक परिभाषित करता कानपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा यह भी

मित्र पुलिस की परिभाषा को सटीक परिभाषित करता कानपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा यह भी

कमिश्नरेट कानपुर पुलिस का सकारात्मक मानवीय चेहरा एक बार फिर बना मानवता की प्रशंसनीय मिसाल
कानपुर। कानपुर के कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने शुरू की अनुकरणीय सार्थक पहल। पुलिस का एक रूप यह भी है और ऐसे पुलिस के रूप को देखकर ह्रदय गदगद हो जाता है धन्य हो ऐसी माता जिसने ऐसे पुलिसकर्मी को जन्म दिया और धन्य वह जिला और प्रदेश और उस जिले का प्रशासन और जनता भी है जहां पर यह तैनात होकर इस अद्भुत और अलौकिक कार्य को अंजाम दे रहे है ऐसे धनी व्यक्तित्व और सोच के अफ़सर संपूर्ण पुलिस विभाग के लिए एक नजीर है और सलूट है इनको। सड़क और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों को सड़क से उठाकर साथ मे प्यार से ऑफिस मे बैठाया।
पढ़ाई और समझदारी के प्रति मनोवैज्ञानिक तरीके से बाल मन को समझा कर किया जागरूक
विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस से चलाया गया था अभियान शिक्षा दिलाने के लिए शुरू किए प्रयास
एसीपी के कार्य को देख विभाग के आलाधिकारियों ने की तारीफ आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व इससे पहले भी राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो जाने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ ऑनर दे दफनाने पर चर्चा में आए थे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे जिसकी प्रशंसा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।

कानपुर अवध की आवाज प्रभारी मंडल गुड्डू मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *