Home > अवध क्षेत्र > जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना से किया जा रहा खिलवाड़

जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना से किया जा रहा खिलवाड़

सीतापुर! किसान मंच द्वारा आज जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना में चयनित हुए मार्गों में कार्य प्रगति पर दिखाकर समयावधि पूर्ण हो जाने के बावजूद कार्य अधूरे पड़े हुए हैं!जबकि मा०मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बार बार प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर पांच वर्ष की गारंटी हेतु आदेशित किया जा रहा है!उपरोक्त समस्या निराकरण हेतु संगठन पदाधिकारियों द्वारा मा०नितिन गडकरी जी केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व मा० मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन मा० जिलाधिकारी महोदय सीतापुर के माध्यम से प्रेषित कर जनपद में निर्माणाधीन सभी प्रधानमंत्री सड़क योजना सड़कों में गुणवत्ता व समयानुसार कार्य पूर्णता हेतु जांच की मांग की है!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा समूचे जनपद में निर्माणाधीन सड़कों का विवरण सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मांगा गया था जिसमें कार्यकारी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग खंड सीतापुर द्वारा हो रही सत्ताइस सड़कों का विवरण समय पर उपलब्ध करा दिया गया परंतु लोक निर्माण विभाग खंड- 2 द्वारा नियमावली 2015 के नियम -4 की धारा -2 की उपधारा ख के बिंदु पांच के अंतर्गत सूचना देय नहीं है का पत्र डाक द्वारा उपलब्ध कराया गया! प्रदेश प्रभारी ने कहा लो०नि०वि० खंड -2 द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है!जब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा हो रहे सड़क निर्माण की सूचना मिल सकती है फिर लो०नि०वि० खंड -2 द्वारा भ्रामक जवाबदेही समझ से परे है!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनपद में सबसे अधिक कार्य विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के लिए स्वीकृत किए गए हैं और सबसे अधिक निर्माणाधीन अधूरे कार्य इसी संस्था हेतु निर्गत कार्यों में मिल रहे हैं!इसकी जांच होनी चाहिए!अन्यथा की स्थिति में किसान मंच धरना प्रदर्शन व राजधानी लखनऊ के लिए पदयात्रा हेतु मजबूर होगा!ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह, मंडल उपाध्यक्ष नफीस अहमद, मंडल उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष उत्तम मौर्या,जिला संयोजक नवल किशोर मिश्र,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह,महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव बिट्टो मौर्या, विक्की राजवंशी,अयूष आदि लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *