Home > अवध क्षेत्र > इफको नैनो यूरिया विक्रय अभियान के अन्तर्गत आयोजित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल जी.के. ग्रांड सीतापुर में संपन्न हुआ

इफको नैनो यूरिया विक्रय अभियान के अन्तर्गत आयोजित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल जी.के. ग्रांड सीतापुर में संपन्न हुआ

अवध की आवाज
सीतापुर। इफको नैनो यूरिया जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अमर नाथ सिंह की उपस्थित सभी को विश्व में सबसे पहले इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया जो किसानों के लिए वरदान साबित हुई है उसके लाभ को इस प्रकार समझाया कि अब 1 बोरी यूरिया की जगह पर सिर्फ 500 ग्राम नैनो यूरिया का प्रयोग एक एकड़ में 125 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करने से लाभ मिलेगा । , उसी क्रम में मुख्य प्रबंधक डॉ विनय मोहन ने जलविलेय उर्वरक एवं संतुलित खाद प्रयोग विधि एवम् लाभ समझाए तथा उप क्षेत्र प्रबंधक शिव चंद्र शुक्ला ने बायो फर्टिलाइजर एवं बायो डिकंपोसर के लाभ के बारे में अवगत कराया तथा नैनो यूरिया के बारे में अवगत कराया कि इसके स्प्रे करने से फसल नाइट्रोजन को सत प्रतिशत ग्रहण करती है। नैनो यूरिया के साथ सागरिका घोल को मिलाकर स्प्रे करने से अच्छा लाभ मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी ने अपने मुख्य अतिथि संबोधन में प्रतिभागियों को बताया कि 1 बोरी यूरिया की दर 1367 रुपए है जिसमें 1100 रुपए भारत सरकार कम्पनियों को सब्सिडी देती है यदि आप लोग पोस मशीन से सत प्रतिसत बिक्री नहीं करेंगे तो कम्पनियों की सब्सिडी रुक जाती है इसलिए पोस मशीन से सत प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करें पास मसीन से बिक्री न करने की स्थिति में खाद आपूर्ति नहीं की जाएगी।
प्रगति शील किसान नंदू पांडेय ने किसानों को उन्नति कृषि तकनीकी विधि के बारे में अवगत कराया। किसान उमेश पांडेय ने संतरे की खेती में फसल उगाकर कम लागत से अधिक लाभ कैसे प्राप्त होगा जानकारी दी।सभी प्रतिभागियों में इस उत्पाद को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला काफी प्रतिभागियों ने किसानों के प्रक्षेत्र में नैनो यूरिया का प्रदर्शन कराया जिससे किसानों को अच्छा परिणाम मिला।जिसमें मुख्य अतिथि अखिलानंद पांडेय (जिला कृषि अधिकारी सीतापुर) विवेक कुमार सिंह (ए. आर. कोऑपरेटिव सीतापुर ), अमरनाथ सिंह (डी. जी. एम. लखनऊ), डॉ विनय मोहन (मुख्य प्रबंधक इफको सीतापुर) , शिव चंद्र शुक्ला( उप क्षेत्र प्रबंधक सीतापुर), विजय कुमार सिंह (आम सभा सदस्य इफको), भरत त्रिपाठी (अध्यक्ष उत्तरप्रदेश सहकारी जूट संघ)की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील किसान उमेश पांडेय एवं नंदू पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *