Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > वोटर  हेल्पलाइन ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें – कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह 

वोटर  हेल्पलाइन ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें – कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह 

अंबिका नंद त्रिपाठी 
अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत ई0वी0एम0-वी0वी0पैट के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, कालेज, स्कूल एवं अन्य जन सामान्य के स्थानों पर निरन्त किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 04 दिसम्बर, 2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे से 1-00 बजे तक डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में इंजीनियरिंग विभाग एवं एम0बी0ए0 विभाग के छात्र/छात्राओं को जागरूक करने का कार्य कराया कराया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफसर रवि शंकर सिंह, कुलपति डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा अपने मत का प्रयोग करते हुये किया गया, श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या द्वारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को ई0वी0एम0-वी0वी0पैट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और उसके प्रयोग से लाभ क्या है उसे भी को बताया गया तद्पश्चात सभी छात्र/छात्राओं को मतदान कराकर उन्हे दिखाया गया कि आप जो मत दे रहे है वह वी0वी0पैट से प्राप्त होने वाली पर्ची से चेक किया जाता है कि आपने जिसको वोट दिया है मत उसी को पड़ा है एक छात्र द्वारा यह पूछा गया कि एक बटन दबाने के पश्चात हम अन्य बटन भी दबाकर वोट दे सकते है इस पर श्री अमित सिंह द्वारा बताया कि किसी एक व्यक्ति द्वारा यदि बैलेट यूनिट पर एक बार बटन दबायी गयी है तो कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार कोई भी बटन बैलेट यूनिट की दबा ले कोई मत नहीं पडे़गा जब तक दोबारा कण्ट्रोल यूनिट से बैलेट की बटन दबाकर बैलेट जारी नहीे किया जायेगा तब तक कोई भी मत नहीं दे सकता है। वोटर पर्ची 7 सेकेण्ट तक दिखायी देती है अन्य सभी छात्र/छात्राओं द्वारा की जा रही जिज्ञासा का निराकरण श्री अमित सिंह द्वारा किया गया सभी छात्र/छात्राओं से कहा गया कि वे वेटर हेल्पलाइन ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें और उससे आप सभी अपने आवेदन दिनांक 05 दिसम्बर, 2021 तक आनलाइन कर सकते है और निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है, यथा मतदेय स्थल का विवरण/क्रम संख्या आदि का विवरण एवं अन्य जानकारियॉ प्राप्त की जा सकती है छात्र/छात्राओं में वोटिंग करने हेतु अत्यधिक उत्सुकता दिखायी दी, जिस पर श्री अमित सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम को पुनः विश्वविद्यालय में इसी माह कराया जायेगा। ए0ई0डी0 वैन से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त वीडियो चलाकर भी सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर दोनो विभाग के लगभग 700 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, विश्वविद्यालय के कुल सचिव उमानाथ, डी0एस0डब्ल्यू की प्रोफसर नीलम पाठक, डीन प्रो0अशोक शुक्ला, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 निमिश मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ श्रीश अस्थाना, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 आशुमन पाठक, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, इजीनियरिंग विभाग के डाइरेक्टर/प्रो0 आर0पी0 मिश्रा, इंजीनियर शाम्भवी शुक्ला, डॉ निखिल उपाध्याय, स्वीप कोआर्डिनेटर आशीष कुमार मिश्रा, एवं नायब तहसीलदार नगर इन्दूभूषण यादव, नायब तहसीलदार, अयोध्या विनय कुमार बरनवाल, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक तौसीफ अहमद उपस्थित रहे।
तद्पश्चात झुनझनवाला, बिजनेश कम्यूनिकेशन सस्थान हॉसापुर, चांदपुर, अयोध्या में मेडिकल, बी0एड, बी0ए0 बी0एस0सी0 के छात्र/छात्राओं को भी ई0वी0एम0-वी0वी0पैट जागरूकता का कार्यक्रम अपरान्ह 1-30 बजे से आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को भी ई0वी0एम0-वी0वी0पैट की विश्वसनीयता के सम्बन्ध में श्री अमित सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या द्वारा विधिवत जानकारी दी गयी और सभी छात्र/छात्राओं को ग्रुप वार आकर मत डालकर विधिवत मशीन को देखा गया और सभी छात्र/छात्रायें अपने मतों की संतुष्टि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया इस अवसर पर कालेज के लगभग 300 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया प्राचार्य डॉ0 करूणेश कुमार तिवारी, उप निदेशक, डॉ0 आशुतोश त्रिपाठी प्रधानाध्यापक, डॉ0 विनय यादव, डॉ0 सी0 बी0 सिंह, डॉ0 अंकेश कुमार, डॉ0 अखिलेश कुमार, डॉ0 रूपेन्द्र कुमार, डॉ0 सरिता मिश्रा, श्री कार्तिकेय श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार नगर इन्दूभूषण यादव, व नायब तहसीलदार, अयोध्या श्री विनय कुमार बरनवाल, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक तौसीफ अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *