Home > अवध क्षेत्र > हरगांव सीतापुर में आज गुरुवार को बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय गणेशपुरा फिरोजपुर में निशुल्क मोतियाबिन्द आप्रेशन शिविर का आयोजन

हरगांव सीतापुर में आज गुरुवार को बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय गणेशपुरा फिरोजपुर में निशुल्क मोतियाबिन्द आप्रेशन शिविर का आयोजन

सीतापुर। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्त ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारम्भ। इस शिविर मे लगभग ढाई सौ मरीजो का इलाज कर दवा वितरित की गई तथा लगभग सौ मरीजो को दो बसो मे भरकर आँख अस्पताल सीतापुर मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु ले जाया गया। डॉक्टरो की टीम में डॉक्टर जयन्ती,सहाना बानो,स्वेता सिंह ,आकांक्षा,सविता,दीप्ती,रोहित व शौरभ पांडे आदि थे।
इसी मध्य सहायतार्थ
एनजीओ साइट सेवर टीम ने कैम्प स्थल का निरीक्षण भी किया जिसमे प्रमोद सिंह,ऊर्जा,अजहर गाजी,आशीष कुमार आदि थे।
इस कार्यक्रम के संयोजक बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह तोमर ने बताया कि हमारे विद्यालय से लगभग एक हजार मरीजो का मोतियाबिन्द आप्रेशन हो चुका है।और हजारो लोगो का इलाज सम्भव हो सका। उन्होने बताया कि गयासुद्दीन,डाक्टर कमरूज्जमा,रावेन्द्र सिंह,विनोद कटियार,दिवाकर सिंह,दीपक कुमार,मातादीन,अतुल कुमार व आचार्य रामनरेश शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *