Home > अवध क्षेत्र > डेंगू मच्छर जैसी बीमारियों को कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने दे रहे बढ़ावा ।

डेंगू मच्छर जैसी बीमारियों को कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने दे रहे बढ़ावा ।

पिंकी सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सकरन में हम आपको बताते चलें कि ये रास्ता लगभग सात साल होते जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकारी व कर्मचारी की इस रास्ते पे नजर नहीं पड़ी है।जबकि इस रास्ते के खातिर ग्रामीणों ने दिलो और जान एक कर दिया था कि ये रास्ता बन जाये ग्रामीणों काई बार ब्लॉक पर भी शिकायत दी गई थी लेकिन अभी तक सबके सब आँख पर पटी बंधी रखी है।काई बार पत्रकारों ने भी इस रास्ते के बारे मे कदम उठाए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस कीचड़ के कारण काफी लोग बीमार भी हो चुके हैं।लेकिन अधिकारियों को क्या पड़ी हैं।जनता मरती है तो मरने दो।अधिकारियों व कर्मचारियों को सिर्फ अपनी जेब से मतलब जबकि काई बार प्रधान से भी कहा गया लेकिन वो भी कान में उंगली डाले बैठे है।और नाली भी कीचड़ों से भरी पड़ी है।जिसके कारण ग्रामीणों को डेंगु मच्छर से भयभीत रहते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रसाशन अपने संज्ञान में लेकर कठिन से कठिन कदम उठाए। ग्रामीण के लोग बबलू वर्मा,जयदीप वर्मा, राम चन्द्र यादव मुखिया, सरवन ,शिवपूजन ,अतुल वर्मा, रमाकांत मिश्रा, स्यामू मिश्रा, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *