Home > अवध क्षेत्र > अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी अन्तरा व छाया की सुविधा

अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी अन्तरा व छाया की सुविधा

रायबरेली। गर्भ निरोधक अन्तरा इंजेक्शन और छाया गोलियों की उपलब्धता अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक ही थी लेकिन अब यह सुविधा जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिल सकेगी | यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. ए. के.चौधरी ने दी |
डा चौधरी ने बताया- अंतरा इंजेक्शन और छाया गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं | इनको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इसलिए उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इनकी पहुँच अधिक से अधिक महिलाओं तक हो सके | लाभार्थी महिलाओं का अन्तरा केयरर्लाइन में पंजीकरण होगा, जहाँ से समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी होती रहेगी |
डा. ए.के.चौधरी ने बताया रायबरेली जिले में कुल 55 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं और 49 प्राथमिक स्वास्थय केंद्र हैं जहाँ पर अंतरा और छाया टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश शासन ने दिए हैं | पहले चरण में 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इनका वितरण इस माह से शुरू हो गया है | डा.चौधरी ने बताया- लाभार्थी महिलाएं टोल फ्री अंतरा केयर लाइन नम्बर 1800-103-3044 पर अपना पंजीकरण कराएंगी | जहां से उन्हें समय समय पर परामर्श दिया जाता रहेगा | इस टोल फ्री नम्बर से महिलायें घर बैठे अपने सवालों के जवाब पा सकती हैं |
क्या है अंतरा इन्जेशन ?
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ से बचने के लिए तीन माह में एक बार लगाया जाता है | इसके लगाने से पहले इस बात की जाँच अवश्य होती है कि महिला कहीं गर्भवती तो नहीं है | इसका असर लगभग चार माह तक रहता है | इंजेक्शन लगने वाले स्थान की सिंकाई व मालिश करने से बचना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *