Home > अवध क्षेत्र > कोविड एवं ओमीक्रान के बढ़ते खतरों के बीच बेसिक शिक्षा विभाग हुआ संवेदनहीन, 90 शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित, शिक्षक दहशत में

कोविड एवं ओमीक्रान के बढ़ते खतरों के बीच बेसिक शिक्षा विभाग हुआ संवेदनहीन, 90 शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित, शिक्षक दहशत में

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीआरसी पर आयोजित ऑफलाइन प्रशिक्षण पर जताई आपत्ति प्रशासन को लिखा पत्र
सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार पुनः शिक्षकों को लेकर संवेदहीनता दिखाई दे रही है। प्रदेश सरकार जब कोविड-19 एवं ओमीक्रान के खतरे को भांपते हुए 23 जनवरी 2022 तक विद्यालय पूर्णतः बन्द करने के आदेश जारी कर देती है, तब ब्लॉक संसाधन केन्द्र परसेण्डी पर 18 जनवरी 2022 से 21 जनवरी 2022 तक चार दिवसीय एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने हेतु चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई है। जिसमें कुल 90 शिक्षकों के नाम सम्मिलित किये गए हैं। इन शिक्षकों को भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना है। प्रशिक्षण का समय प्रातः 9.30 बजे से साँय काल 4.30 बजे तक है।
प्राथमिक शिक्षक संघ-1160 ने परसेण्डी बीआरसी पर आयोजित होने वाले इस ऑफलाइन प्रशिक्षण पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को पत्र लिखकर प्रशिक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ-1160 के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता एवं जिलामन्त्री खुश्तर रहमान खाँ ने जिला प्रशासन को लिखे मांग पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 एवं ओमीक्रॉन की गम्भीर तीवृता के कारण प्राथमिक स्तर से लेकर महाविद्यालय स्तर तक की कक्षायें 23 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बन्द रखने के आदेश पारित किये गए हैं। कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कर्मचारियों को बुलाये जाने के आदेश पारित हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को बीआरसी पर एक साथ बड़ी संख्या में बुलाकर चार दिन लगातार प्रशिक्षण कराना निःसन्देह शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है और इससे जनपद में कोविड-19 एवं ओमीक्रॉन के फैलाव एवं संक्रमण को भी बढ़ावा मिल सकता है, जोकि जनमानस के लिये सर्वथा गम्भीर परिस्थितियाँ उत्पन्न कर सकता है।
गत वर्ष कोविड-19 के संक्रमण से विकास क्षेत्र परसेण्डी सहित जनपद में अनेकों-अनेक शिक्षक असयम काल के गाल में समा चुके हैं। इस प्रशिक्षण में भौतिक रूप से उपस्थिति को लेकर शिक्षक डरे व सहमे हुए हैं। प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में नये मरीजों के मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 एवं ओमीक्रॉन की गम्भीरता के चलते दिशा-निर्देश लगाजार जारी किये रहे हैं। सीतापुर में भी अब तक 517 नये मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
ऐसे में ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर शिक्षकों को बड़ी संख्या में बुलाकर प्रशिक्षण कराना शिक्षकों एवं उनके परिवारीजनों सहित समाज के हित में नहीं हो सकता। शिक्षक नेताओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करते हुए आवश्यक होने पर प्रशिक्षण ऑनलाइन सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आदेश पारित करने की बात कही है। इस प्रशिक्षण पर रोक लगाये जाने की माँग अन्य शिक्षक नेताओं ने भी की है, जिनमें मोहम्मद हारून एवं नवीन श्रीवास्तव के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *