Home > अवध क्षेत्र > कोरोना संक्रमण काल में भी मरीजों की सेवा में तत्पर, कर्मियों के जज्बे को सलाम

कोरोना संक्रमण काल में भी मरीजों की सेवा में तत्पर, कर्मियों के जज्बे को सलाम

पांच माह में 3,953 मरीजों को मिली 108 एम्बुलेंस की सेवा ।

सीतापुर, 19 सितंबर। जनपद में कई पॉयलट व ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन) के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी एम्बुलेंस कर्मियों के सेवा भाव और जज्बे में कोई कमी नहीं आई है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों को कोविड अस्पताल तक पहुंचाने में एम्बुलेंस कर्मी अपनी परवाह न करते हुए दिन-रात लगे हुए हैं। इसके अलावा ह्रदय रोगी हो अथवा जानवरों के हमले या फिर सड़क हादसे में घायल हुए राहगीर हों हर किसी के प्रति यह पूरे समर्पण भाव से जुटे हैं।
एम्बुलेंस सेवा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश पांडेय बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के समय एक बार फिर 108 एम्बुलेंस आम मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हुई हैं। एक अप्रैल से 31 अगस्त के पांच माह के समय में 108 एम्बुलेंस ने 3,953 मरीजों को सेवाएं दी हैं, जिनमें से 51 ह्रदय रोगियों सहित 928 कोरोना के उपचाराधीन मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सड़क हादसों में घायल 244 राहगीर, जानवरों के हमलों में घायल 23 और जहर खाने के 38 मरीजों सहित 427 अन्य मरीजों को एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी हैं। 102 एम्बुलेंस के व्यस्त होने के कारण 2,242 गर्भवती महिलाओं को भी 108 एम्बुलेंस से सेवाएं दी हैं।
आइसोलेशन में रहे ईएमटी ने कहा , होम आइसोलेशन में रह रहीं ईएमटी स्वाती सिंह कहती हैं कि हमारे लिए दिन और रात एक समान हैं। कभी-कभी तो लगता है कि यह एम्बुलेंस ही मेरा घर है। इस कठिन दौर में मुझे भी अपना संपूर्ण योगदान देना है। मैं जल्द ही अपना आइसोलेशन पूरा कर एक बार फिर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम पर वापस आऊंगी। होम आइसोलेशन में रह रहे ईएमटी निर्मल कुमार कहते हैं कि अपनी ड्यूटी के दौरान हम लोग कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। मैं जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से लोगों की सेवा करने को उत्सुक हूं।

कोरोना मरीजों को भी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया

बीते पांच माह में 108 एम्बुलेंस ने 928 कोरोना के उपचाराधीन मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा कर उनके जीवन को बचाया है। इनमें से 33 मरीजों को लखनऊ के एल-1 और 48 मरीजों को हरदोई जिले के एल-1 हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इसके अलावा 847 मरीजों को खैराबाद के एल-2 हॉस्पिटल, बीसीएम हॉस्पिटल और एमजे पैलेस पहुंचाया गया है। कोरोना के मरीजों की सेवा में 13 एम्बुलेंस लगी हैं, जिनमें से दो एम्बुलेंस एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) और 11 एम्बुलेंस बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) हैं। कोरोना मरीजों की सेवा में लगी इन सभी एम्बुलेंस के पॉयलट और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन) को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं, इसके अलावा प्रत्येक मरीज को जिस केंद्र पर छोड़ा जाता है, उसी जगह पर एम्बुलेंस को सैनिटाइज भी किया जाता है। जिससे एम्बुलेंस के पॉयलट और ईएमटी को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *