Home > अवध क्षेत्र > कोरोना की रोकथाम में जुटे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का हुआ सम्मान

कोरोना की रोकथाम में जुटे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का हुआ सम्मान

रीजनल मैनेजर ने बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सीतापुर । कोविड-19 के संकट काल में पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी और मरीजों की सेवा करने वाले एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के पाॅयलट (चालक) और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को सम्मानित किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में स्थित एंबुलेंस कार्यालय में आयोजित समारोह में जीवीके संस्था के रीजनल प्रबधंक विकास मणि त्रिपाठी ने ईएमटी व पॉयलट को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन ईएमटी और पॉयलटों को सम्मानित किया गया उनमें विशेषकर कम समय में मरीजों को समय से हॉस्पिटल पहुंचाने, इमरजेंसी में एंबुलेंस में ही प्रसव कराने और आज के कोविड संक्रमण काल में विशेष कार्य करने वाले शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालकों और ईएमटी जिस तरह से सेवा भाव से काम कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। सभी कार्य उत्तम हैं लेकिन, कुछ लोग उत्तम में सर्वोत्तम हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करना निश्चित रूप से गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जो भी मुश्किलें हैं, उनका निस्तारण अतिशीघ्र ही किया जाएगा। इसके अलावा जो मांगे हैं, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। समारोह में एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक अविनाश पांडेय ने बताया कि कोराेना के मरीजों की सेवा में कुल 13 एम्बुलेंस लगी हैं। इनमें से दो एंबुलेंस एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) और 11 एंबुलेंस बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) हैं। कोरोना मरीजों की सेवा में लगी इन सभी एंबुलेंस के पॉयलट और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन) को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं, इसके अलावा प्रत्येक मरीज को जिस केंद्र पर छोड़ा जाता है, उसी जगह पर एंबुलेंस को सैनिटाइज भी किया जाता है। जिससे पॉयलट और ईएमटी को कोराेना के संक्रमण से बचाया जा सके।
इनका हुआ सम्मान
समारोह में रीजनल प्रबधंक विकास मणि त्रिपाठी ने बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर ईएमटी दीपा शुक्ला, रुवैस लता सचिन, स्वाति गुप्ता, सोनी, अंजू देवी, संदीप, गौरव, प्रताप और पॉयलट रूपेश, सरवन, शिशुपाल, दीपक, अवनीश, अवधेश, संतोष, वीरेंद्र, अवधेश,मनीष और सत्यपाल को सम्मानित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *