Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > सी सी टीवी कैमरों से लैस हुई ग्राम पंचायत कुतुबनगर 

सी सी टीवी कैमरों से लैस हुई ग्राम पंचायत कुतुबनगर 

सीतापुर | मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर तीसरी आंख की निगरानी से लैस हो गया है । सी सी टीवी कैमरे लगने से आये दिन ग्राम पंचायत में हो रही रही छुट पुट घटनाओ और चोर उचक्कों पर रोक लगेगी । ग्राम पंचायत कुतुबनगर के निवासियों को नए साल में ग्राम पंचायत की ओर से सी सी टीवी कैमरों का तोहफा दिया गया है । अब ग्राम पंचायत वासी रात में सुकून की नींद सो सकेगे । सरकार द्वारा संचालित आपरेशन त्रिनेत्र योजना के तहत कस्बे के प्रमुख चौराहो सहित सार्वजनिक स्थानों व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सी सी टीवी कैमरे लगवाए गए है । सभी ग्राम वाशी ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि नैमिष गुप्ता की प्रशंशा कर रहे हैं । गांव के निवासी बिनीत गुप्ता बताते है । कि ग्राम प्रधान द्वारा यह बहुत सराहनीय कार्य किया गया है । यहां के निवासी हिमांशु बताते है । कि ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगने से छुट पुट घटनाओं सहित चोर उचक्कों से निजात मिलेगी । सुनीत बताते है । कि लोग अब चैन की नींद सो सकेगे । चोर उचक्कों का डर नही सताएगा । अपराधों पर नियंत्रण भी रहेगा । ग्राम प्रधान गीता गुप्ता ने बताया है । कि सरकार द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रमुख भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है । अब ग्राम पंचायत की निगरानी घर बैठ तीसरी आंख से की जाएगी करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *