Home > अवध क्षेत्र > भुगतान कर होटल में भी क्वारेंटीन रह सकते हैं । कोरोना संक्रमित डीएम

भुगतान कर होटल में भी क्वारेंटीन रह सकते हैं । कोरोना संक्रमित डीएम

सीतापुर। कोरोना संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी के तहत अब कोरोना संक्रमित निर्धारित भुगतान करने के बाद होटल में भी क्वारेंटीन हो सकते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित लक्षण विहीन रोगियों के लिए होटल में एल-1 प्लस स्तर की चिकित्सा सुविधा प्रारम्भ की गयी है। ऐसे लक्षण विहीन रोगी, जो बेहतर सुविधाएं चाहते हैं तथा इन सुविधाओं हेतु व्यय करने की क्षमता भी रखते हैं, उनके लिए होटल एमजे पैलेस खैराबाद में एल-1 प्लस की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। एक कक्ष में दो मरीजों के क्वारंटीन रहने पर 800 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (भोजन सहित) देना होगा। एक कक्ष में एक मरीज क्वारंटीन रहने पर भोजन खर्च सहित प्रतिदिन 1,600 रुपए देना होगा। डॉरमेटरी में क्वारंटीन रहने पर 600 रु प्रति बेड प्रतिदिन भोजन सहित देय होगा। इसके अतिरिक्त डाक्टर की फीस के रूप में 2,000 रुपये एकमुश्त देने होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु समुचित प्रबंध किये गए हैं। सीएचसी खैराबाद में बनाये गए कोविड एल-1 हॉस्पिटल में 50 बेड, बीसीएम हॉस्पिटल परिसर में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल में 70 बेड एवं सीतापुर आंख अस्पताल परिसर के कोविड हाॅस्पिटल में 130 बेड उपलब्ध हैं। सीएचसी पिसावां में 100 बेड का एल-1 हॉस्पिटल तथा अटरिया के हिंद मेडिकल काॅलेज परिसर में 240 बेड का एल-2 हॉस्पिटल 10 वेंटिलेटर्स के साथ उपलब्ध हैं। यह सभी निःशुल्क हैं।
सावधानी बरतने के लिए की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस के मामले हमारे आस-पास तेजी से मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में हम सभी को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अपील की है कि लोग घरों में ही रहें। अत्यंत आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें । बाहर निकलते समय फेसकवर या मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। हाथों का बार बार साबुन-पानी से धोएं या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें एवं कोई भी लक्षण होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करते हुए जांच कराएं।
केंद्रों का निरीक्षण कर ली जानकारी 
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने रविवार को आंख अस्पताल परिसर में स्थिति कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर और खैराबाद के एमजे गोल्डेन पैलेस में बनाये गए एल-1 प्लस फैसिलिटी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एमजे गोल्डेन पैलेस में क्वारेंटीन कोरोना संक्रमित मरीजों से वार्ता करके उनके स्वास्थ्य एवं व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी ली। इस दौरान एडीएम विनय कुमार पाठक, सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर अमित भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *