Home > अवध क्षेत्र > बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रुके हुए विकास कार्य व अन्य जनसमस्याओं को लेकर आज तहसील महमूदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद सौंपा गया

बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रुके हुए विकास कार्य व अन्य जनसमस्याओं को लेकर आज तहसील महमूदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद सौंपा गया

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के आह्वान पर ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली व उत्पीड़न, सपा कार्यकर्ताओं के साथ की गयी बर्बरता, काले कृषि कानून, डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रुके हुए विकास कार्य व अन्य जनसमस्याओं को लेकर आज तहसील महमूदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद सौंपा गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय प्रशासन सुबह से प्रदर्शन को रोकने के प्रयास में लगा रहा। हमेशा की तरह तानाशाही रवैया अपनाते हुए महमूदाबाद के विभिन्न स्थानों पर बैरीकेडिंग लगाकर कार्यकर्तओं को धरना स्थल पर जाने रोक गया। जनता इस तानाशाही सरकार की मंशा समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में करार जवाब देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *