Home > अवध क्षेत्र > अवैध मद्यनिष्कर्षण एवं अवैध मदिरा के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से की गई चेकिंग

अवैध मद्यनिष्कर्षण एवं अवैध मदिरा के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से की गई चेकिंग

सीतापुर। (सू0वि0) आबकारी आयुक्त महोदय, उ0प्र0, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में जिलाधिकारी महोदय, सीतापुर के आदेशानुपालन में सुनील कुमार दुबे, जिला आबकारी अधिकारी, सीतापुर के नेतृत्व में जनपद सीतापुर में अवैध मद्यनिष्कर्षण एवं अवैध मदिरा के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राजमार्गाें पर संदिग्ध वाहनों एवं एल्कोहल व एथनाल तथा मिथाइल के टैंकरों की औचक जांच एवं संदिग्ध ढाबों की भी सघन चेकिंग करायी जा रही है। इसी क्रम में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.08.2021 को अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के विरूद्व कार्यवाही करते हुये अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त आबकारी टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात के ग्राम पिपरी मिर्जापुर एवं पीतपुर तथा थाना रामकोट के ग्राम प्रतापपुर एवं थाना खैराबाद के ग्राम दौलतपुर तथा थाना इमलिया सुल्तानपुर के ग्राम सर्वांगपुर में औचक छापेमार कार्यवाही करते हुये लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर 02 अवैध शराब की भट्ठियों तथा लगभग 250 कि0ग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त के अन्तर्गत ग्रामवासियों को अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं उसकी बिक्री से जनित हानियों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को अवैध मदिरा के किसी भी प्रकार के कारोबार इत्यादि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होने पर आबकारी विभाग के क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी को भी तत्काल सूचना दिये जाने हेतु परामर्श भी दिया गया, जिससे कि प्राप्त सूचना के अनुसार त्वरित प्रवर्तन कार्यवाही कराते हुये अवैध मदिरा का निर्माण एवं उसकी बिक्री पर प्रभावी रूप से रोक लगायी जा सके। अवैध मदिरा के निष्कर्षण/निर्माण एवं कारोबार करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जा सके। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार शासन व प्रशासन की मंशानुरूप संयुक्त टीमों द्वारा सघन छापेमारी की यह कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार निरन्तर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *