Home > अवध क्षेत्र > भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ बोले नरेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल

भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ बोले नरेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल

हरदोई। बाबा मंदिर स्थित रवी दीक्षित के प्लाट पर एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं देर शाम नुमाइश चैराहा, पर आयोजित एक विशाल नुक्कडसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसदनरेश अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि एक तरफ विकास के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मधुर मिश्रा लड़ रहे है वहीं दूसरी तरफ लूट-घसूट ठेकेदारी के लिए चुनाव लड़ रहे है। हरदोई की जनता अपना नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा को मान चुकी है इसका फैसला आने वाली 22 तारीख को हरदोई की जनता इतिहास बनाकर दिखायेगी। सांसद महोदय ने यह भी कहा भाजपा की सरकार ने शिक्षा मित्रों को कहीं का नहीं रखा। आगंबड़ी महिलाएं धराना प्रदर्शन करने को मजबूर है। भाजपा सरकार की वादा खिलाफी से आम जनता त्रस्त है। प्रदेश में भाजपा सरकार को बने 8 माह बीत चुके है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस प्रशासन निरंकुश। हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने विकास कार्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराए आज तक के इतिहास मंे किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं कराए।
इस नुक्कड़सभा में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक व पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल जी ने कहा कि मेरा साथी अगर कमजोर है किसी पेरशानी में है तो हम उसके साथ खड़े यह मेरा फर्ज है।। भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज हजारो युवा साथी बेरोजगार हो गए, व्यापारियों के धन्धे चैपट हो गए। भाजपा की ऐसी सरकार जो देश और प्रदेश को सुरक्षित नहीं रख सकती, मां-बहनो की सुरक्षा नहीं कर सकती, बेरोजगारांे को रोजगार नहीं दे सकती। प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है मैं आप लोगो से अपील करने आया हूँ कि चुनाव के माध्यम से जवाब देने का समय आ चुका है। अब आप लोग एकजुट होकर मधुर मिश्रा को भारी बहुमत से जिताकर भेज देना उनको जवाब मिल जायेगा। इस नुक्कड़सभा में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने सुखसागर मिश्रा मधुर को समर्थन देते हुए कहा कि हरदोई जनपद में प्रदेश और देश की राजनीति करने वाले राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल जी के अलावा कोई नेता नहीं है। आप लोग किसी के बहकावे में न आकर सीधे मधुर मिश्रा को वोट दें।
इस नुक्कड़सभा में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पार्टी प्रत्याशी मधुर मिश्रा, डी0सी0बी0 अध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला, हाजी वसीम अहमद सिद्दीकी इसके अतिरिक्त बैठक में पं0 गौरी शंरक अवस्थी, प्यारे मियां , रजनीश सिंह, पन्ने सिंह, राजीव सिंह, प्रेम सिंह , उदयराज सिंह, अमित बाजपेई आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *