Home > अवध क्षेत्र > अटरिया घर की जमीन पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा।पीड़िता ने शासन -प्रसासन से लगाई न्याय की गुहार ।

अटरिया घर की जमीन पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा।पीड़िता ने शासन -प्रसासन से लगाई न्याय की गुहार ।

संवाददाता, सत्यपाल सिंह
सीतापुर। अटरिया युवक ने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी को सौपा शिकायती पत्र अटरिया सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सिधौली तहसील क्षेत्र के अटरिया गांव नेशनल हाईवे 24 के किनारे जिसका गाटा संख्या 549 एवं 554 अवैध कब्जा तथा प्रतिबंधित पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की ग्रामीण युवक ऋषि तिवारी पुत्र श्री स्वर्गीय नीरज तिवारी द्बारा बुधवार को जिलाधिकारी से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने अटरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने का आरोप लगाया।जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में ऋषि तिवारी पुत्र स्वर्गीय नीरज तिवारी ने बताया कि गाटा संख्या 549 में 554 सरकारी अभिलेखों में परिवार के नाम दर्ज है। यह गाटा गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर है। ग्रामीण युवक ने आरोप लगाया कि ग्राम निवासी अमर सिंह (बब्लू यादव ) द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा तथा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है पत्र में युवक द्वारा लिखा गया उक्त प्रकरण के बारे में सिधौली एसडीएम महोदय तथा स्थानीय पुलिस को प्रकरण के बारे में अवगत कराया गया किंतु किसी प्रकार के कार्यवाही नहीं की गईउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली कोतवाली के अटरिया में घर की जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का विरोध करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।पीड़िता ने शासन -प्रसासन से लगाई न्याय की गुहार । थाना क्षेत्र की कस्बा अटरिया निवासी पीड़ित युवक ऋषि तिवारी पुत्र स्वर्गीय नीरज तिवारी ने पुलिस प्रसासन व एसडीएम तथा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि हमारी घर की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जनपद के उच्च अधिकारियों से लिखित सूचना की है ।और न्याय दिलवाये जाने की गुहार लगाई है ।परन्तु करीब एक सप्ताह गुजर रहा है।अभी तक हमे न्याय नही मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *