Home > अवध क्षेत्र > आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज में प्रस्तुत किया गया

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज में प्रस्तुत किया गया

सीतापुर। (सू0वि0) आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के कम्यूनिटी हाल में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार एवं अधिशासी अधिकारी सीतापुर वैभव त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ भेट कर व बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम के रोचक प्रस्तुतीकरण सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास के विषय में विस्तारपूर्वक बताया एवं महान स्वाधीनता संग्राम में उत्तर प्रदेश के योगदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने मिश्रिख तीर्थ के सांस्कृतिक महत्व के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व को बताते हुये कहा कि महात्मा बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन उत्तर प्रदेश में ही दिया। कबीर की वाणी हो या सूर के पद हो, उनकी रचना इसी प्रदेश में हुयी। हिन्दी खड़ी बोली की रचना का बहुत बड़ा आधार उत्तर प्रदेश रहा। वर्तमान परिदृश्य में अनेक क्षेत्रों में भारत की पहचान उ0प्र0 से है। सांस्कृतिक इतिहास, विज्ञान हर क्षेत्र में उ0प्र0 द्वारा पिछले 75 वर्षों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग नैमिष और मिश्रिख की धरती पर है। वेदों की रचना यहीं पर हुयी और मिश्रिख तीर्थ वह तीर्थ है जहां भारत के सभी तीर्थों का जल मिश्रिख तीर्थ के कुण्ड में है। विश्व में पर्यटन में उत्तर प्रदेश के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान क्षेत्र होने के साथ-साथ दूध, अनाज आदि के उत्पादन में उ0प्र0 का महत्वपूर्ण योगदान है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों के बेहतर प्रस्तुतीकरण हेतु सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को हृदय से धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि उनमें से अधिकतर शासकीय विद्यालय हैं और इन विद्यालयों के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बहुत अच्छा कार्यक्रम बहुत कम समय में प्रस्तुत करने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम के अन्त में आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *