Home > अपराध समाचार > दबंगों ने युवती  को जिंदा जलाया, थाना प्रभारी सस्पेंड, सीओ बिसवां के खिलाफ जांच शुरू  

दबंगों ने युवती  को जिंदा जलाया, थाना प्रभारी सस्पेंड, सीओ बिसवां के खिलाफ जांच शुरू  

सवांददाता-अवनीश तिवारी

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दबंगों ने एक युवती पर मिटटी के तेल डालकर जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 45% जली महिला जिन्दी और मौत से जूझ रही है। डाक्टरो की एक टीम महिला का इलाज कर रही है। पीड़ित महिला और उसके पति के मुताबिक़ काफी दिनी से उसके साथ छेड़छाड़ हो रही थी जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियो से की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस अधिकारीयों ने युवती के ब्यान ले लिए है और दो लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है एक  गिरफ्तार कर लिया गया दुसरे की तलाश जारी हैं।
 पुलिस का ये भी कहना है की जांच में जिस पुलिस वाले ने महिला की शिकयत को गंभीरता से नहीं लिया उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने थाना प्रभारी तम्बौर को निलंबित कर दिया है, और जांच तौकीर अहमद बिसवां सीओ के खिलाफ भी शुरू कर दी है. जांच अपर पुलिस अधीक्षक नार्थ को सौंपी गई।
  तम्बौर इलाके में उस समय सनसनी मच गयी जब युवती को जिंदा जलाने वाला मामला सामने आया. 45% जल चुकी पीड़ित महिला का कहना है।
 की इलाके के दबंग लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.उसने कई बार पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। न ही पुलिस कभी गाँव आई. न ही दबंगों से कभी एक बार भी पूछताछ की. यही वजह रही की दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए।
जिसकी वजह से उसके साथ ये वारदात हुई. पीड़ित युवती और उसके पति का ये भी कहना है की जब वो शौंच के लिए घर से खेत के लिए निकली तभी थोड़ी पर बने गन्ने के खेत में पीछे से आये दबंगों रमेश और उसके साथी रामू ने मिलकर उसको पहले ज़मीन पर गिरा दिया और उसके बाद उस पर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद दोनों वहां से भाग निकले. आग की लपटों को देखने के बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे बचाया और घर के बाद अस्पताल में पहुँचाया।
पुलिस अधिकारीयों का कहना है की महिला ने पुलिस से शिकायत की थी इसकी जांच की जा रही है. दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दूसरे आरोपी की  गिरफ्तारी भी की जायेगी. महिला के बयान भी ले लिए गए है।
BYTE- सुजीत पांडेय
आईजी जोन लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *