Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर समाचार 7/10/2018

सीतापुर समाचार 7/10/2018

ज्वाला जी ज्योति लेकर आये स्वामी रामकृष्ण दास
नगर में पहुंची ज्वाला जी ज्योति गाजे बाजे के किया गया स्वागत
21 अक्टूबर तक बाला जी आश्रम बड़ागांव में दर्शन रखी जायेगी ज्योति, उसी दिन होगा विशाल जगराता
महोली/सीतापुर। रविवार को नगर के बाबा बैजनाथ धाम पर ज्वाला जी से जोत लेकर आए स्वामी रामकृष्ण दास की अगुवाई में बड़ागांव के सैकड़ों ग्रामीण बाइकों पर व गाड़ियों से बाबा बैजनाथ धाम पहुंचे। जहां से ज्योति के साथ सैकड़ों भक्त गाजेबाजे सहित डीजे की धुन पर भक्ति में तल्लीन दिखे। महोली नगर भ्रमण करने के पश्चात ज्योति के साथ भक्त बड़ागांव बालाजी आश्रम के लिए रवाना हो गए। बड़ागांव पहुंचने पर गांव के मंदिरों में भ्रमण कर बालाजी आश्रम पर ज्योति विराजमान की गई। जहां पर 21 अक्टूबर तक ज्योति दर्शनार्थ के लिए रखी जाएगी। 21 अक्टूबर को ही देवी जी का विशाल जगराता होगा। बताते चलें कि 3 अक्टूबर को बालाजी आश्रम बड़ागांव के पुजारी स्वामी रामकृष्ण दास के नेतृत्व में 5 लोगों की टीम हिमाचल के लिए ज्योति लाने को रवाना हुई थी। जिसमें बाबा रामकृष्ण दास, संजय, प्रताप सिंह, सत्यम व क्षितिज मौजूद थे। रविवार सुबह हिमाचल से ज्वाला जी की ज्योति लेकर स्वामी जी बाबा बैजनाथ धाम महोली में पहुंचे। खबर पाकर गांव से सैकड़ों की संख्या में भक्त उनकी अगुवाई में गाजे बाजे के साथ बाबा बैजनाथ धाम आकर मां ज्वाला जी की ज्योति के दर्शन किए। साथ ही भक्त डीजे की धुन पर नाचते थिरकते हुए मां के जयकारे के साथ बड़ागांव को रवाना हो गए।  शिवरा ज सिंह

ट्रक की टक्कर से ससुर की मौत, दामाद घायल
महोली/सीतापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रक की चपेट में आकर ससुर की मौत हो गयी। जबकि दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चडरा निवासी अर्जुन 65 पुत्र दुजई अपने दामाद हर्षवर्धन निवासी ग्राम वजीर नगर थाना पिसावां के साथ साइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से महोली जा रहे थे तभी हाइवे पर पिसावां मोड़ के पास ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अर्जुन की मौत हो गयी और हर्षवर्धन गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  शिवरा ज सिंह
उपचार के दौरान युवक की संदिग्ध मौत
सीतापुर। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। बताते है कि युवक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवंा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसादीपुर निवासी 28 वर्षीय धीरज पुत्र संतोष कुमार को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहंा उसकी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मं लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया हैं।  शिवरा ज सिंह
दो लोगो ने खाया जहर हालत नाजुक
सीतापुर। पारिवारिक कलह से परेशान होकर दो लोगों ने जहर खाकर अपनी जान देने की र्कोिशश की। हालत बिगड़ने पर उन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटनाओं की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्द्रह वर्षीय राम जानकी पुत्री राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सुजावल थाना इमलिया सुल्तानपुर ने तथा तम्बौर थाना क्षेत्र के ग्राम छतांगुर निवासी तीस वर्षीय कौशल पुत्र संतराम ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनो लोग जिला अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। शिवरा ज सिंह
गुमशुदा महिला को बरामद कर किया उसकी मां के हवाले
सीतापुर। थाना मछरेहटा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्व विभाग से सम्बल्धित पांच शिकायते आई। शिकायतो के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित क्षेत्र के लिए राजस्व और पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इसी बीच पहले से दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए लगभग डेढ महीने से गुमशुदा एक महिला को बरामद करने मे सफलता पायी। मामला ग्राम बीहट बीरम गांव का है, जहां लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की शादी बीहट बीरम के मदन सिंह के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ित करने पर लड़की अचानक वहां से भाग गई जिसकी रिपोर्ट मदन सिंह की माता बिटोला ने लिखाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मोनी नाम की इस लड़की को उसके रिश्तेदार के यहा से बरामद किया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा ने बताया कि लड़की को उसकी इच्छा अनुसार मां के सुपुर्द कर दिया गया है।  शिवरा ज सिंह
पति ने जबरन कराया पत्नी का गर्भपात, पीड़िता ने की शिकायत
पुलिस ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात कही
सीतापुर। हरगांव थाना के अन्तर्गत ग्राम इस्माइलपुर निवासी अतीकुन निशां पुत्री अब्दुल रज्जाक का गर्भपात उसी के पति ने जबरदस्ती करा दिया। जिसकी पीडिता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ प्रार्थनापत्र थाने में शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना के अन्तर्गत ग्राम इस्माइलपुर निवासी अब्दुल रज्जाक की पुत्री अतीकुन निशां की शादी पांच माह पूर्व गफ्फार पुत्र अजीज निवासी मंगरूवा थाना हरगांव के साथ हुई थी। लड़की को शादी के बाद से ससुरालीजनों ने प्रताणित करना शुरू कर दिया था। आए दिन पति गफ्फार पत्नी अतीकुन निशा को मारता पीटता था। पति गफ्फार, ससुर अजीज पुत्र अज्ञात, सास बिटन्नो पत्नी अजीज, देवर मोहम्मद अहमद व ननद फरजाना रोजाना मारते पीटते थे और मोटर साइकिल सहित पांच माह से रुपयों की मांग की जाती थी। अतीकुन निशा चार माह से गर्भवती थी पति गफ्फार ने जबरदस्ती ले जाकर उदनापुर कोरैया निवासी डाक्टर वारिस अली के उदनापुर स्थिति क्लीनिक पर 29 सितम्बर को गर्भपात करा दिया था। 6 अक्टूबर को फिर मार पीट कर के घर से निकाल दिया तथा धमकी दी कि अगर कुछ किया तो तलाक दे दूंगा। पीडिता ने हरगांव थाने में प्रार्थनापत्र देकर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।  शिवरा ज सिंह
विकास खण्ड लहरपुर के मानपुर घूरेपारा में आयोजित किया गया स्वजातीय सम्मेलन
सीतापुर। वर्तमान हालातो को देखते हुये वैश्य समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। ग्रामीण अंचलो में रहने वाले वैश्य समाज के लोगो को आज भी राजनैतिक मंचों पर सम्मान नहीं मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वैश्य समाज के लोगो की संख्या अधिक होने के बावजूद वह संगठित नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गुप्ता ने ब्लाक लहरपुर के मानपुर घूरेपारा गांव में आयोजित स्वजातीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। उन्होने कहा कि वैश्य समाज के लोगो को एकजुट करने के लिये ‘वैश्य एकता मंच‘ का गठन किया गया है। इस गैर राजनैतिक संगठन से जुड़कर वैश्य समाज को एक धुरी पर लाया जायेगा। श्री गुप्त ने कहा कि 6 नवम्बर को बिसवां नगर में वैश्य एकता मंच के बैनर तले सम्मेलन का आयोजन कर जनपद स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाको में रहने वाले वैश्य समाज के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और उसके हक हकूक के लिये संघर्ष किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रत्येक जिलो में संगठन कार्यकारिणी का गठन जल्द होगा। सम्मेलन में मौजीलाल वैश्य, शिवनाथ वैश्य, मुन्नूलाल वैश्य, रंजीत वैश्य, उमाकांत वैश्य, सर्वेश वैश्य, रमेश वैश्य, अर्जुन लाल वैश्य, रामसिंह वैश्य सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहें।   शिवरा ज सिंह
भाजपा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है मतदाता पुनरीक्षण: दिनेश तिवारी
भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय बूथ चलो अभियान समापन पर संगठन पदाधिकारियों ने देखी कार्य की प्रगति
सीतापुर। भाजपा के तीन दिवसीय बूथ चलो अभियान के समापन पर आज संगठन पदाधिकारियों ने बूथो का भ्रमण कर कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुये कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला प्रभारी दिनेश तिवारी ने संगठन पदाधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न वार्डो का घर-घर भ्रमण कर नये मतदाताओं के वोट बढ़ाने के लिये फार्म भरवाया, वहीं मोबाइल के माध्यम से युवाओं को पार्टी की सदस्यता भी गृहण करायी। बूथ चलो अभियान के अन्तिम दिन रविवार को नगर के नई बस्ती, पुलिस लाइन, आवास विकास, हेमपुरवा, तरीनपुर, आलमनगर, विजय लक्ष्मीनगर बूथों का भ्रमण करते हुये जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रभारी दिनेश तिवारी ने बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण पार्टी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिये कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना है, इस समय उनके द्वारा की गयी मेहनत चुनाव में फायदेमंद साबित होगी। उन्होने बूथ समितियों का सत्यापन करते हुये बूथ प्रभारियों एवं अध्यक्षों को उत्साहित किया। उन्होने यह भी कहा कि 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की दम पर भाजपा देश की नम्बर एक राजनैतिक पार्टी बनने का गौरव हासिल किया है, पर हमारी यह यात्रा अभी रूकने वाली नहीं है, लाखों युवाओं का समर्थन पार्टी को मिल रहा है, जिले में कई युवाओं को उन्होने मोबाइल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई। समापन पर विभिन्न बूथो पर कैम्प भी लगाये गये। जिला प्रवक्ता संजय मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची में संशोधन, अपमार्जन, परिमार्जन का काम 31 अक्टूबर तक किया जायेगा। वहीं सांसद राजेश वर्मा, रेखा वर्मा, डा0 अंजूबाला, कौशल किशोर, विधायक राकेश राठौर, सुरेश राही, रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, सुनील वर्मा, महेन्द्र यादव और शशांक त्रिवेदी ने भी अपने क्षेत्रांे के बूथो का भ्रमण कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गोविन्द भारती, राजेश शुक्ला, रामेन्द्र शुक्ला, रमाकान्त मिश्रा, अजय भार्गव, राहुल जयसवाल, संजय मिश्रा, अचिन मेहरोत्रा, राजीव मेहरोत्रा, अनवेंद्र विक्रम सिंह, अश्वनी शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, सहज गुप्ता, शैलेश महेंद्र सहित आदि मौजूद रहे। शिवरा ज सिंह

चोरो ने कई घरों से पार किया लाखो का माल
पीड़ितों की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर, पुलिस ने मौके पर जाकर शुरू की जांच
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। शातिरों ने कई घर को अपना निशाना बनाया है। चोरी के बाद चोरों ने गांव के विद्यालय में खाली बाक्स छोड़ दिए और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने संदना थाना क्षेत्र के नसिरापुर गांव में धावा बोल कर राम अवतार पुत्र बिंद्रा, महादेव पुत्र बिंद्रा, राम खेलावन पुत्र छोटेलाल के घरों को अपना निशाना बनाया तथा कल्लू पुत्र भूपे के घर में भी चोरों ने वारदात का प्रयास किया। मामले के बाद ग्रामीणों ने देखा कुछ खाली बॉक्स कपड़े कागज आदि विद्यालय के अंदर पड़े हैं इसी दौरान धीरे-धीरे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने तुरंत सूचना डायल 100 व संबंधित पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राम अवतार पुत्र बिंद्रा के अनुसार शनिवार की देर रात राम अवतार छत पे लेटा था और पत्नी बेटा दिलीप व चाचा महादेव परिवार सहित बाहर ब्राम्दा में लेटे थे इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की पक्की दीवार काट कर दाखिल हो गए और घर में रखे जेवर कपडे नगदी आदि समेट ले गए ग्रह स्वामी के अनुसार 40 हजार की नगदी जो की सरकारी गल्ले की दुकान की रख्खी थी साबित्री की एक जोडी झुमकी, गले का हार सोने का, मांग बेंदी, झाला सोने का, 2 जोड़ी पाजेब, एक छोटी पायल, एक लॉकेट सोने का, 3 जोड़ी बिछुआ, एक नाक की बाली आदि उठा ले गए। खाली बाक्स गांव के किनारे बने विद्यालय में छोड गए। इसी दौरान बेखौफ शातिरों ने महादेव के घर को भी अपना निशाना बनाते हुए जेवर कपडे आदि उठा ले गए। वही तीसरे घर को चोरों ने घटना को अंजाम दिया। तीसरे ग्रहस्वामी के अनुसार राम खेलावन पुत्र छोटेलाल पूरे परिवार के सहित लखनऊ में रह रहा था पूरे घर में कोई नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने छत के ऊपर से घर में दाखिल हुए और घर में रखे बांक्स का ताला तोडकर एक जोडी झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी पाजेब व अन्य कपड़े उठा ले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही दूरी पर थाना व पुलिस चैकी है। पुलिस अगर गस्त दे तो यह वारदातें नहीं होती न ही एक गांव में कई घरों को चोर अपना निशाना बनाते आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में गश्त देने की मांग की है।
विवाहिता ने की आत्महत्या
सीतापुर। लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गेरुहा निवासी पंकज की 25 वर्षीय पत्नी ममता ने पारिवारिक कलह के चलते कमरे में पंखे के हुक से साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता जीवनलाल पुत्र शुभकरण निवासी रमवापुर ने मौत के संबंध में कोई भी आरोप नहीं लगाया है।
तार टूट कर खेत में गिरने से गई युवक की जान
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन, एसडीएम ने समझा बुझाकर कराया शान्त
सीतापुर। मिश्रिख विद्युत विभाग में तैनात जेई व लाइनमैन की लापरवाही के चलते रामकोट रीडर की जर्जंर 11 हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर खेत में लगे तार कांटा की बैरीकेटिंग पर गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तमाम जन शिकायतों के बावजूद भी रामकोट फीडर की लाइनों को विभाग द्वारा सही कराना उचित नहीं समझा जा रहा है। जिससे आये दिन लोग विद्युत की चपेट में आकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। कोतवाली मिश्रित की ग्राम पंचायत वीकासुर ग्रन्ट के मजरा हरिहरपुर निवासी सुखदेव पुत्र कन्हई 35 वर्ष खेत की जुताई करने हेतु टैक्टर लेकर आ रहे थे। परंतु टैक्टर बाहर रोंककर खेत के चारों ओर लगी तार कांटे की बैरीकेटिंग को हटाने लगे तभी वह विद्युत की चपेट में आ गए। तार कांटा बैरीकेटिंग में हाईवोल्टेज विद्युत करंट होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब आस पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा तो खेत के ऊपर से निकली रामकोट फीडर की 11 हजार विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ बैरीकेटिंग पर गिरा पड़ा था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवारीजनों व स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परंतु ग्रामीण जोतपुर भट्ठेे के पास सीतापुर हरदोई मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
आग जलकर घर हुआ खाक, महिला झुलसी
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात अज्ञात कारणों से एक घर में लगी लगी आग से करीब डेढ लाख का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आकर एक महिला भी झुलस गई जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारापुर गांव निवासी विजय सिंह पुत्र सियाराम के घर में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे घर में रखी 70 हजार रूपए की नगदी फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, अनाज समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग घर के भीतर सो रही विजय सिंह की बुआ विमला देवी भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। जिन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर तहसील प्रशासन से लेखपाल बलराम यादव ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
नकब लगाकर लाखों का माल चोरी
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली अन्तर्गत चोरो ने एक घर में नकब लगाकर लाखों का माल चोरी कर लिया। पीडित द्वारा घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली लहरपुर के ग्राम अंदेश नगर निवासी राम मिलन पुत्र मया राम घर अज्ञात चोरों ने पीछे दीवार से चढ़ कर अलमारी का ताला तोड़कर 20 लीटर मेंथा आयल सहित ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली अन्तर्गत शनिवार रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार से शनिवार रात मल्ला गांव निवासी नरेन्द्र कुमार 25 वर्ष पुत्र परमेश्वर बाइक पर सवार होकर बिसवां की ओर से लहरपुर आ रहा था तभी लहरपुर बिसंवा मार्ग पर अकबरपुर गांव के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गई। जिसमे नरेन्द्र कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 के सिपाहियों ने तत्काल मौकेपर पहुंचकर नरेन्द्र को लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया से गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *