Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सीतापुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सीतापुर | पृथ्वी दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर बरसोइया, सीतापुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश वर्मा प्रधानाचार्य जूनियर हाईस्कूल बरसोइया व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश राजवंशी जी रहे। पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जिसमें संस्था कर्तव्य शिला महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके संस्थाध्यक्ष आर0के0 चैरसिया ने पर्यावरण के बारे में बताया तथा कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन में मावन की भूमिका विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ पुरस्कार भी दिये गये। जिसमें प्रबन्धक पत्नी श्रीमती रीता शुक्ला व सुशीला बाजपेई, हरीप्रसाद, आकांक्षा मिश्रा, अरविन्द चैधरी, राजेश गुप्ता, विनय पाल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री निर्मला मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन फलेश बाजपेई ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम कोडिनेटर वीरेन्द्र बाजपेई ने किया। विनोद कुमार यादव द्वारा बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें विनोद जी ने बच्चों को चयनित कर नगद पुरस्कार दिलवाया। संस्था अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथियों से वृक्षारोपण कराया गया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि व बच्चों व ग्रामवासियों को शल्पाहार के लिए आमंत्रित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *