Home > अवध क्षेत्र > सभी को नक्सलवाद से लड़ने की जरूरत: शिवपाल

सभी को नक्सलवाद से लड़ने की जरूरत: शिवपाल

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि तीन महीने के बाद पार्टी की कमान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे। ऐसे में उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जो दुर्दशा हुई थी उसका अंदाजा उन्हें पहले से ही हो गया था, यही वजह है कि बार-बार वे पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को सौंपने की बात कह रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के सवाल पर उन्होंने बस इतना कहा कि आने वाला समय ही बतायेगा कि पार्टी में क्या होगा? वे शुक्रवार को रुहट्टा मेें   वैवाहिक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार के बारे में अभी वे कुछ नहीं बोलेंगे। कम से कम छह माह तक भाजपा की सरकार का कार्य देखा जाएगा, उसके बाद ही आगे की रणनीति हम सब तय करें।   उन्होंने नक्सलवाद को लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकमंच के नीचे आकर लड़ाई लड़ने की जरुरत है। आज जिस तरह से देश में नक्सलवाद सर उठा रहा है वो चिंता की बात है, ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार को चाहिए कि शहीदों का बलिदान बेकार न जायं और इस मसले को जल्द से जल्द हल किया जाय।   इससे पूर्व शिवपाल यादव का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सतेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *