Home > अवध क्षेत्र > सच्चे कलमकार की लेखनी को बदनाम कर रहे क्षेत्र के कुछ फर्जी पत्रकार

सच्चे कलमकार की लेखनी को बदनाम कर रहे क्षेत्र के कुछ फर्जी पत्रकार

यूट्यूब चैनल वाले भी कहते है खुद को पत्रकार
खाकी पर रौब दिखा रहे कुछ फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने खदेड़ा

निघासन | लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार जो अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को सच से रूबरू कराते है वही पत्रकारिता स्तर को कुछ फर्जी पत्रकार जिनको अपनी कलम ठीक से पकड़ना भी नही आता ऐसे लोग किसी वेबसाइट को चंद रुपये देकर उस वेबसाइट का एक कार्ड बनवाकर अपने आपको पत्रकार कहकर क्षेत्र में रौब दिखाकर गरीबों का शोषण करने में लगे है। ऐसे फर्जी पत्रकारों की वजह से देश के सच्चे कलमकार पर मुसीबत आ पड़ी है क्योंकि फर्जी पत्रकारों की करनी से एक सच्चा कलमकार बदनाम होता जा रहा है जो एक गंभीर विषय है। यहाँ तक ऐसे फर्जी पत्रकार देश की खाकी पर भी रौब दिखाते है। ऐसे फर्जी पत्रकार जो अपनी बाइक पर प्रेस लिखा कर खुद को पत्रकार समझते है ऐसे लोगों पर गिर सकती है जल्द गाज।। यूट्यूब चैनल वाले भी अपने को कहते है पत्रकार और गरीब असहाय लोगों पर रौब दिखाकर उनका शोषणकरते है।। इस सिलसिले में कुछ फर्जी पत्रकारों को देश की खाकी नेउनको सही रास्ता दिखाया , पहली बार हिदायत देते हुए इन पात्र करों को छोड़ दया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *