Home > अवध क्षेत्र > डी0जी0 महाविधालय में एनीमिया जांच व विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डी0जी0 महाविधालय में एनीमिया जांच व विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर नगर। दयानन्द गल्र्स पी0जी0 कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एनीमिया की जांच एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय के कुलसचिव डा0 विनोद कुमार सिंह ने किया। इस दौरान महाविधायल की प्राचार्या डा0 साधना सिंह ने लीलामणि अस्पताल के निदेशक डा0 महेन्द्र सरावगी व उनकी सहयोगी टीम को धन्यवाद दिया। डा0 सिंह ने छात्राओं को बताया कि संतुलित एवं पर्याप्त आहार एक खुशहाल एव स्वस्थ जीवन का महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सम्बन्धित चिकित्सकों से छात्राओं व आस पास के लोगों ने परामर्श लिया और उन्हे उपयुक्त दवायें भी दी गयी। इस कडी में लगभग 50 महिलाओं ने डा0 फरजाना से विचार विमर्श किया साथ ही 75 बच्चो, बुजुर्गो एवं 55 छात्राओं ने दांत की जांच करायी। कुल 265 छात्राओं ने रक्त की जांच करायी। कार्यक्रम में एनएसएस की छात्रायें रूपल श्रीवास्तव, प्रतीक्षा सोनकर, निक्की सविता, मयूरी का विशेष योगदान रहा। शिविर में महाविधालय की प्रवक्तायें डा0 नीता शुक्ला, डा0 निवेदिता टंडन, डा0 सुमन सिंह, डा0 आशा रानी, डा0 अर्चना श्रीवास्तव, डा0 रचना प्रकाश, डा0 अर्चना दीक्षित, डा0 शशी अग्रवाल, डा0 वन्दना निगम, उा0 रचना सिंह, डा0 इषिता पाण्डेय, डा0 ज्येाति ंसिंह जादौन आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *