Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > राममंदिर निर्माण की बाधा मुक्ति के लिए अगस्त माह में होगीं दो यात्राएं

राममंदिर निर्माण की बाधा मुक्ति के लिए अगस्त माह में होगीं दो यात्राएं

हैरिंग्टनगंज/ फैजाबाद। अयोध्याधाम में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की बाधा दूर करने के उद्देश्य से आसपास के देवस्थानों पर चलाए जा रहे पूजन-अर्चन कार्यक्रम में आगे की रणनीति तंय करने हेतु श्रद्धालुओं ने ग्राम घुरेहटा में श्रीराम दर्शन यात्रा केंद्रीय समिति के सदस्य बलराम तिवारी के आवास पर बैठक की।जिसमें अगस्त माह में दो यात्राओं के माध्यम से आधे दर्जन देवस्थानों पर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम तंय किया गया।
     बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में रेवतीगंज बाजार के निकट रेवतीबाबा देवस्थान से यात्रा आरंभ करके श्रृंगी ऋषि आश्रम पर पूजा-अर्चना के बाद अम्बेडकर नगर जिले के शिवबाबा देवस्थान पर विधिवत पूजन अर्चन होगा।इसके बाद अगस्त माह के तृतीय सप्ताह में आस्तीकन बाजार में स्थित श्री आस्तीक आश्रम से यात्रा आरंभ होकर सोहावल तहसील के ठड़ेश्वरी बाबा की तपस्थली पर पूजन के बाद बाराबंकी जनपद के कोटवाधाम होते हुए पारिजात वृक्ष की परिक्रमा के उपरान्त कुन्तेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष आराधना का कार्यक्रम तंय किया गया है ।
    बैठक में मुख्य रूप से वीरेन्द्र दूबे,घनश्याम त्रिपाठी, वेदप्रकाश मिश्र,सुभाष यादव, वकील दूबे, विजय तिवारी,जीत बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सज्जन कुमार पाठक, रवींद्र तिवारी, विनय तिवारी,विकास सिंह, रामअवतार प्रजापति, अजय यादव, शिव प्रकाश तिवारी, सजीवन यादव, सूर्यभान तिवारी आदि लोग  उपस्थित रहे।
अम्बिकानन्द त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *