Home > अवध क्षेत्र > कोविड – 19 चुनौतियां और संभावनाएं विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया

कोविड – 19 चुनौतियां और संभावनाएं विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया

कुलदीप मिश्रा अवध की आवाज

(पिहानी) हरदोई |आज दिनांक 18 मई 2020 को राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई एवं राजकीय महाविद्यालय कुचलाई के संयुक्त तत्वावधान में ” कोविड – 19 चुनौतियां और संभावनाएं विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक तिवारी और प्राचार्य डॉ अजय कुमार सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार के सचिव डॉ गगन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ मनीष श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर , विद्यांत हिन्दू पी जी कॉलेज लखनऊ तथा अन्य अतिथियों का परिचय कराया। संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार ने वेबीनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विचारणीय है कि इस महामारी को एक अवसर के रूप में किस तरह बदला जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कोविड महामारी के कारण संपूर्ण विश्व एक संकट से गुजर रहा है। दुनिया की अर्थव्यवस्था का पहिया रुक सा गया है। भारत में अनौपचारिक क्षेत्र बड़ा है इसलिए समस्या और बढ़ जाती है। संकट के साथ कई सारे नवीन और अवसर भी दिखाई पड़ रहे हैं। हमें नीतिगत निर्णय लेने होंगे। किंग जॉर्ज चिकित्सा वि वि के लखनऊ की पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर माला सागर ने कहा कि इस चुनौती से हमें सीख लेने की जरूरत है तथा भविष्य में भारत को बीमारियों के जांच की व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा तथा शोध के द्वारा हमें वैक्सीन का विकास करना होगा। इस दिशा में अब हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर क्रांति कुमार तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर डॉ सुभाष कुमार यादव तथा यूनुस अख्तर , राजकीय महाविद्यालय हरदा मध्य प्रदेश के इतिहास के प्रोफेसर सी. पी. गुप्ता और डॉ अमित गोयल ने भी संबोधित किया । आयोजित सेमिनार में शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सहसंयोजक प्रो. कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त अध्यापकों एवं प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, देश के विभिन्न भागों से प्राध्यापकों एवं छात्रों ने सेमिनार में जूम ऐप के माध्यम से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन सेमिनार के संयोजक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक तिवारी ने अपने आशीर्वचन से किया।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *