Home > अवध क्षेत्र > जनपद में 23 से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष

जनपद में 23 से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष

टीका से छूटे हुए बच्चों व गर्भवती का होगा टीकाकरण
रायबरेली। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 (आईएमआई) अभियान 23 फरवरी से शुरू होगा। यह अभियान रायबरेली सहित सूबे के 37 जिलों में चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सम्बंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किये हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. खालिद रिजवान ने बताया – नियमित टीकाकरण के दौरान टीके से वंचित रह गये बच्चों और गर्भवती को इस विशेष अभियान में निःशुल्क टीके लगाये जायेंगे | इस सम्बन्ध में शासन से गाइड लाइन प्राप्त हो गयी है। टीकाकरण की कवरेज बढ़ाने के लिए अभियान दो चरणों में चलाया जायेगा। पहला चरण 23 फरवरी, 1 और 2 मार्च तथा दूसरा चरण 23 मार्च, 5 और 6 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। नियमित टीकाकरण के साथ मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के जरिये टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसद करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- जिले में 8 फरवरी को आशा कार्यकर्ता और एएनएम् को विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के द्वारा प्रशिक्षण देकर उन्हें संवेदीकृत किया गया। 9 और 10 फरवरी को ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण किया गया। माइक्रोप्लान बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। 11 से 16 फरवरी तक हेड काउंट सर्वे कर लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगी , फिर 17 से 19 फरवरी तक माइक्रोप्लान तैयार किया जायेगा। माइक्रोप्लान और लाभार्थियों की सूची की राज्य स्तरीय समीक्षा 20 फरवरी को की जाएगी।
क्या है मिशन इन्द्रधनुष ?
टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के उद्देश्य से 8 अक्टूबर 2017 को सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों और उन गर्भवती तक पहुँचना है, जो नियमित रूप से टीकाकरण कार्यक्रम के तहत छूट गए हैं। इस अभियान का नाम मिशन इन्द्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि इस अभियान के तहत सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए निःशुल्क टीके लगाये जाते हैं। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मीजल्स, विटामिन ए, डीपीटी और मीजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी की खुराक दी जाएगी | साथ ही गर्भवतियों को टिटेनस का टीका लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *