Home > अवध क्षेत्र > फाइलेरिया के एमडीए अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक

फाइलेरिया के एमडीए अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक

21 दिसम्बर से आठ जनवरी तक चलेगा अभियान
रायबरेली। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वयन समिति की बैठक हुयी | बैठक में सीडीओ अभिषेक गोयल ने कहा- जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान 21 दिसम्बर से 8 जनवरी तक चलेगा | इस अभियान को सफल बनाना है, जिसके लिए सभी विभागों का समन्वयन आवश्यक है | इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिये | यह अभियान स्वास्थ्य , पंचायती राज , शिक्षा, समाज कल्याण , आईसीडीएस, नगर विकास एवं सूचना विभाग के पारस्परिक सहयोग के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन प्रोजेक्ट कंसर्न इन्टरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से चलाया जा रहा है |उन्होंने कहा – यह अभियान कोविड-19 से बचाव के सभी प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा |
इस अवसर पर सीडीओ द्वारा सभी को फाइलेरिया की दवा का सेवन करने और जन समुदाय को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गयी |
शपथ – हम फालेरिया बीमारी को खत्म करने में अपना सहयोग देंगे | 21 दिसम्बर से 8 जनवरी 2021तक फाइलेरिया रोधी दवा आशा दीदी के निर्देशनुसार खायेंगे और अपने परिवार के अन्य सदस्यों और अपने गाँव के लोगों को भी प्रेरित करेंगे |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. दिलीप सिंह, सभी सीएचसी/पीचसी के अधीक्षक/प्रभारी , मलेरिया इंस्पेक्टर राजेश गौतम, सहायक मलेरिया अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थय शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना, शिक्षा,पंचायत,आईसीडीएस,एनसीसी, स्काउट गाइड विभाग के अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डा. छोटेलाल और पीसीआई (प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल) के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अशोक सोनी और जिला समन्वयक सुधीर वर्मा उपस्थित थे |
फाइलेरिया क्या है ?
फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथी पाँव के नाम से जाना जाता है |
फाइलेरिया के लक्षण
पैरों व हाथों में सूजन (हाथीपांव), पुरुषों में हाइड्रोसील (अंडकोश का सूजन) और महिलाओं में ब्रेस्ट में सूजन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *