Home > अवध क्षेत्र > कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस आरक्षित 22 एम्बुलेंस-108 की और दो एएलएस एम्बुलेंस रिजर्व

कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस आरक्षित 22 एम्बुलेंस-108 की और दो एएलएस एम्बुलेंस रिजर्व

रायबरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग हर किसी तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है | इसी क्रम में विभाग ने 108 एम्बुलेंस सेवा जो पिछले साल कोरोना उपचाराधीन मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह 22 और दो एएलएस एम्बुलेंस को कोविड ड्यूटी में लगाया है |- यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी |
सीएमओ ने बताया- जिले में 108 की कुल 44 एम्बुलेंस हैं जिसमें 22 एम्बुलेंस को कोविड में लगाया गया है | सभी ब्लाक सीएचसी पर यह खड़ी हैं | लालगंज, डीह, खीरो, महाराजगंज ब्लाक में दो-दो 108 एम्बुलेंस और जगतपुर,सलोन, रोहान्या, बछरावां, हरचंदपुर, डलमऊ, दीनशाह गौरा,अमावाँ, बेला भेला तथा जगुअटप्पा में एक-एक एम्बुलेंस कोरोना उपचाराधीन मरीजों के लिए आरक्षित कर दी गयी हैं | इसके आलावा जिले में तीन , 108 एम्बुलेंस और एल-2 अस्पताल में दो एएलएस एबुलेंस आरक्षित हैं | इस व्यवस्था के माध्यम से लोगों को तबियत ख़राब होने पर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा |
डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया- बछरावां रेलवे स्टेशन पर 6390889390, हरचंदपुर में 6390889394, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी में 7235006229, पश्चिमगाँव में 6390889392, एहर टोल प्लाज़ा में 6390889388, लालगंज सीएचसी में 7235006227, जटुआटप्पा सीएचसी में 7235006230, जिला अस्पताल में 7235006205, रुस्तमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 6390889397, महाराजगंज 7235006231, हलोर मोड़ महाराजगंज में 6390889384, पुलिस स्टेशन परसेदपुर में 7235006215, सलोन सीएचसी में 7235006213, डीह थाना में 6390889389, सिविल लाइंस पुलिस चौकी में 7235006232, मुंशीगंज पुलिस चौकी में 6390889395, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनिया में 7235006219, मिल एरिया थाना में 6390889383, जगतपुर सीएचसी में 7235006204, पुलिस स्टेशन दीनशाहगौरा में 7235006220, डलमऊ सीएचसी में 7235006221 और वाजिदपुर ऊंचाहार में 7235006214 पर काल करके 108 और एएलएस एम्बुलेंस की सुविधा ली जा सकती है |
सीएमओ ने कहा – कोरोना से बचने के लिए मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें, बार-बार अपने हाथ 40 सेकेण्ड तक साबुन और पानी या 70 फीसद एल्कोहोलयुक्त सेनिटाइजर से धोते रहें | बिना वजह घर से बाहर न निकलें यदि घर से बाहर जाते हैं तो लौटने पर नहाकर ही घर के अन्य सदस्यों से मिलें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *