Home > अवध क्षेत्र > कोरोना के चलते मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला स्थगित – 16 मई तक ओपीडी और आरोग्य मेला का नहीं होगा आयोजन

कोरोना के चलते मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला स्थगित – 16 मई तक ओपीडी और आरोग्य मेला का नहीं होगा आयोजन

रायबरेली। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पाँव पसार रहा है | भीडभाड़ में न जाने और बेवजह बाहर न निकलने की सलाह देने के साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के बारे में भी लगातार जागरूक किया जा रहा है | संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए कुछ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अन्य सेवाओं को स्थगित किया गया है | इसी के तहत ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक में ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की सोच के साथ प्रत्येक माह को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले पर भी कोरोना का संकट छा गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस मेले के आयोजन को आगामी 16 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और सूबे के सभी सीएमओ सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी भी 16 मई तक के लिए स्थगित रहेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में सूबे के अधिकतर जिलों में कोरोना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जहां रविवार को आयोजित होने वाला आरोग्य मेला 16 मई तक स्थगित रहेगा वहीं जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आकस्मिक सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत अन्य सेवाओं के साथ गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *