Home > अवध क्षेत्र > प्रमोद गुप्ता हत्याकाण्ड मामले में लीपापोती कर रहा पुलिस प्रशासन

प्रमोद गुप्ता हत्याकाण्ड मामले में लीपापोती कर रहा पुलिस प्रशासन

शिवराज सिंह
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता ने की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले प्रमोद गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन लीपापोती का प्रयास कर रहा है। इस गंभीर मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होना पुलिसिया कार्यशैली पर अपने आप में सवालिया निशान है। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी का गोरखधंधा करने वाले लोगों का खुलासा मृतक प्रमोद ने किया था। जिस पर अब तक बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है। यही नहीं इस मामले में जाति प्रमाण पत्र फर्जी था या नहीं था प्रशासनिक अधिकारी इस पर भी किसी अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंचे। इस घटना का सनसनीखेज पहलू यह है कि जो लोग हत्या के गंभीर मामले में आरोपी हैं अब तक उनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही तक प्रचलित नहीं है। यह बात आज जारी बयान में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता आरपी सिंह चैहान ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था /वस्त हो गई है। पुलिस का इकबाल पता नहीं कहां चला गया है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे प्रमोद गुप्ता की हत्या पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान है। राष्ट्रीय लोकदल की मांग है कि अपराधिक घटनाओं में लिप्त हत्या के मामलों में वांछित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हो और पीड़ितों के साथ सरकार सहानुभूति पूर्वक जरूरी मदद मुहैया कराये। उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में प्राशासनिक अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारियों की भूमिका सही नहीं है। इसलिए इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर पायेगी यह संभव प्रतीत नहीं होता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *