Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > यश पेपर मिल के प्रदूषण से किसानो को मुक्त कराने के लिए पार्टी चरणबद्ध और निर्णायक आन्दोलन करेगी

यश पेपर मिल के प्रदूषण से किसानो को मुक्त कराने के लिए पार्टी चरणबद्ध और निर्णायक आन्दोलन करेगी

फैजाबाद
अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि यश पेपर मिल के प्रदूषण से किसानो को मुक्त कराने के लिए पार्टी चरणबद्ध और निर्णायक आन्दोलन करेगी । पार्टी द्वारा आगामी 9अगस्त के प्रदर्शन व सभा मे इसकी घोषणा की जाएगी ।पार्टी ने गत दिनो प्रदूषण से किसानो के नुकसान का जायजा लिया था ।
 पांडेय ज़ी  ने सिविल लाइन स्थित एक होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे यह जानकारी दिया ।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और जनपद का प्रशासन जनता को न्याय दिलाने मे नाकाम है ।सत्ता दल के लोग पुलिस का इस्तेमाल करके जनता को परेशान कर रहे है ।गांव हैसा, सरेठी, तिहुरा मे पुलिस अत्याचार करने वालो की मदद कर रही है ।जनता का विश्वास मौजूदा सरकार से खत्म हो गया है ।
भाकपा नेता ने कहा कि एक अगस्त से सात अगस्त तक पार्टी के राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी की अगुआई मे जनजागरण अभियान चलाया जाएगा ।इस कमेटी मे महानगर सचिव कप्तान सिंह आल इन्डिया स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी मंत्री विनीत कनौजिया विकास सोनकर भी रहेंगे ।उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम बरेहटा के किसानो की जमीन बगैर किसी कानूनी प्रक्रिया के जबरिया कब्जा करने की कोशिश की जा रही है ।भाकपा ने इस मामले को आन्दोलन मे प्रमुख मुद्दा के साथ शामिल किया है । उन्होंने कहा कि पार्टी की यह प्रदर्शन व सभा जनपद के राजनितिक इतिहास मे नजीर साबित होगी ।पार्टी नेता ने कहा कि पूजीपतिओ,सत्ताधीशो और नौकरशाहो का गठजोड़ तोड़कर ही जनता का हित संभव है ।पत्रकार वार्ता मे अशोक कुमार तिवारी देवेश ध्यानी भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *