Home > अवध क्षेत्र > जिले की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, दिये निर्देश

जिले की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, दिये निर्देश

जिले की सड़कों को निर्धारित समय में कराएं गड्ढा मुक्त-गुलाब देवी
शासन प्रशासन के आपसी सौहार्द से जनपद की समस्याओं का कराएं समाधान
लखीमपुर खीरी(आरएनएस) | रविवार को राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण उत्तर प्रदेश और जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों संग बैठक की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों का एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। उन्होनें विभागवार बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होनें जनपद में संचालित केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।प्रभारी मंत्री ने बैठक में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ), गेहूं खरीद, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), बाढ़ और कटान, गड्ढा मुक्त सड़कें, चीनी मिलो द्वारा गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान, लाभार्थियों को मिल रही पेंशन का सत्यापन, पेयजल, फुंके ट्रांसफार्मरों का परिवर्तन, चिकित्सा सहित जनसामान्य को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित विभिन्न मुद्दो पर काफी विस्तार से चर्चा की।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने विधानसभा अन्र्तगत आने वाली समस्याओं व विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया। बैठक में जिला चिकित्सालय में हदय रोग सहित विभिन्न चिकित्सकों की अनुपलब्धता की समस्या प्रमुखता से उठायी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्र्तगत पात्रों का चयन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के व्यवस्था के साथ साथ जिले में अपात्रों का चयन कर उनके कार्डो की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।प्रभारी मंत्री द्वारा गेहूं खरीद की समीक्षा के दौरान डीएम आकाशदीप ने बताया कि जनपद के सभी 149 क्रय केन्द्रो पर खरीद की जा रही है। जहां पर भी समस्या आ रही है संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करके क्रय केन्द्र को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गये है। नये लक्ष्य के अनुसार 4 लाख 600 मीट्रिक टन गेहूं क्रय के सापेक्ष अबतक 69500 मीट्रिक टन गेहूं क्रय किया जा चुका है। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं वाली 15 जून तक सड़कों को गडढा मुक्त बनाने में जिले की स्थिति की समीक्षा की और सम्बन्धित ससमय लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होनें यह भी कहा कि यदि गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए धन की आवश्यकता है तो तत्काल कार्ययोजना बनाकर प्रेषित करे जिससे आवश्यकतानुसार बजट उपलब्ध कराया जा सके। उन्होनें जिले की बाढ़ और कटान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ और कटान प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले कार्यो को वर्षा से पूर्व करा लिया जाये।प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान की समीक्षा की। जिसपर डीएम ने बताया कि तीन चीनी मिलों द्वारा भुगतान शत प्रतिशत कर दिया गया है। तीन मिलों का भुगतान 67 प्रतिशत किया जा चुका है। लेकिन बजाज चीनी मिल पलिया, खम्भारखेड़ा और गोला द्वारा किसानों के भुगतान में काफी विलम्ब हो रहा है जिसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरसी भी जारी की जा चुकी है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा में गन्ना किसानों का भुगतान कराना सुनिश्चित करे। उन्होनें जनपद में संचालित शराब की दुकानों के अवस्थापन में आ रही कठिनाईयों की समीक्षा करते हुए जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत बनाए जा रहे शौचालयों की समीक्षा की जिसपर डीएम ने बताया जनपद में 01 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य हैं, अबतक जनपद के कुल 24 गांवों को खुले में शौचमुक्त किया जा चुका है। इस कार्य में 30 टीमें ग्रामीणों को स्वच्छता सहित शौचालय उपयोग हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रही है। डीएम ने बताया कि अब सभी शौचालय लाभार्थी द्वारा स्वयं बनवाए जा रहे हैं और उन्हें किस्तवार धनराशिे खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा रही है। उन्होेनें विघुत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिले में विघुत व्यवस्था के चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर ट्रासंफार्मर खराब हो उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जाये और जहां पर तार ढीले है उनको भी दुरूस्त कराया जाये जिससे लोकल फाल्ट की समस्या से भी आम जन को निजात दिलायी जा सके। इसी के साथ उन्होनें लाभार्थियों को मिल रही पेंशन का सत्यापन के निर्देश सम्बन्धित को दिए। इसी के साथ प्रभारी मंत्री ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।बैठक में सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा, पटेल राम कुमार वर्मा, मंजू त्यागी, अरविन्द गिरि, रोमी साहनी, सौरभ सिंह सोनू, बाला प्रसाद अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष डा. ईरा श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, समेत मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चैधरी, एडीएम उमेश नारायण पाडेंय, सीएमओ डा. जावेद अहमद, पीडी वीरेन्द्र यादव, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीआई बीपी गौतम, एआरटीओ श्वेता वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *