Home > अवध क्षेत्र > पुलिस के संरक्षण मे हो रहा हैं   अवैध निर्माण

पुलिस के संरक्षण मे हो रहा हैं   अवैध निर्माण

सोनभद्र |  बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत  संचालित शराब दुकान  के मलिक ने  दुकान के आड़ मे 40*60 के एरिया मे किया अवैध निर्माण ।  उलेखनीय हैं की न्यालय  मेन रोड से  500 मीटर दुर दुकान खोलने का आदेश दिया  । जिसका पालन करते हुये आबकारी विभाग व SDM  दुद्धी  ने  10*10 की टीनसेट  मे  दुकान चलाने के लिये  जगह चिन्हित किया । लेकिन  दुकान मलिक  मौके का फायदा उठाते हुये NCL के FOREST ज़मीन पर पुलिस की मिली भगत से 40*60 के एरीये मे  बार खोल डला  जहाँ 2बजे रात तक लगता हैं  शराबियों का जमावडा । सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण  व खुले बार की शिकायत  अस्थानीय जन प्रतिनिधि व NCL सिकोर्टि  ने पुलिस से की । लेकिन पुलिस  अभी तक हैं मौन । जहाँ मोदी व योगी सरकार  अवैध निर्माण /अतिक्रमण व सरकारी ज़मीन कब्जा पर कठोर निर्देश पास कर रहे हैं वही बीना पुलिस  शराब माफिया से मिल कर  रातों -रात सरकारी ज़मीन कब्जा कर निर्माण व बार खोलवाने  मे लगी हैं   इनके शोर गुल के आतंक से अस्थानीय  लोगो का जीना हुआ दुसवार  । जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा कर  सरकारी ज़मीन पर हुये लम्बा-चौड़ा कब्जा को हटाने व खुले बार को बंद  कराने की माँग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *