Home > अवध क्षेत्र > बढ़ाए गए पानी के टैंकर, पेयजल संकट बरकरार

बढ़ाए गए पानी के टैंकर, पेयजल संकट बरकरार

बिजली व्यवस्था में मामूली सुधार, जनता में गुस्सा व्याप्त

ओबरा (सोनभद्र) :  बाधित बिजली से उत्पन्न पेयजल संकट के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद पेयजल संकट बरकरार है। पिछले दो वर्षों से आपसी सहयोग की बदौलत ओबरा नगर व आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल जायसवाल  निरन्तर चार टैंकर से प्रतिदिन करीब 18 घण्टे पेयजल की आपूर्ति में लगे हुए हैं। बाधित बिजली आपूर्ति से परेशान जनता के लिए एक पानी के टैंकर में  और इजाफा कर दिया गया है। नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति के लिए कन्हैया ने हेल्प लाइन 7703001740 जारी कर रखा है। पेयजल से जूझ रही बस्तियों में नियमित जल की आपूर्ति कन्हैया की ओर से की जारी है, वहीं बाधित बिजली से उत्पन्न पेयजल संकट के समाधान के लिए एक अलग से नए टैंकर की व्यवस्था की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल जायसवाल ने कहा कि विकराल पेयजल संकट के निदान में हम सभी को कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने की जरूरत है, तभी जाकर पेयजल को लेकर जनता में मचे हाहाकार में कमी लाई जा सकती है। बता दें कि बाधित बिजली व्यवस्था में मामूली सुधार होने से लोगों में बिजली प्रबन्धन के प्रति कुछ क्षेत्र की जनता थोड़ी नरम हुई है पर गुस्सा समाप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *