Home > अवध क्षेत्र > पत्रकार धीरज अवस्थी के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता

पत्रकार धीरज अवस्थी के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता

सीतापुर। दैनिक समाचार पत्र मे कार्यरत एक र्मीिडयाकर्मी से बीती रात कुछ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। इसी को लेकर सभी पत्रकार महावीर पार्क मे जमा हुये और पूरे मामले पर चर्चा की। शनिवार देर शाम सभी पत्रकार एसपी एलआर कुमार से उनके आवास पर मिले और ज्ञापन सौंपकर आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की। ज्ञापन मे कहा गया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला निवासी धीरज अवस्थी पुत्र प्रेम श्ंकर अवस्थी एक दैनिक समाचार पत्र मे कार्यरत हैं। बीती रात अपने मकान मालिक के पुत्र को बस स्टाप से लेकर वापस घर जा रहे थे। बस स्टाप से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते पर जाम लगा होने की वजह से वह दूसरी तरफ खाली रास्ते से निकलकर जा रहे थे। उसी दौरान सामने आ रही कार को अपर-डिपर के जरिये पास मांगा, लेकिन गाड़ी ने पास नही दिया। बल्कि उनकी गाड़ी के सामने ही गाड़ी खड़ी कर दो पुलिसकर्मी शस्त्र के बाहर निकले और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुये गाड़ी की चाभी निकाल ली। साथ ही गाली-गलौज करते हुये पत्रकार धीरज को भी बाहर निकाला और गाड़ी मे सवार एसआई मतीन और आरक्षी कपिल, सोकेन्द्र भाटी और चालक अल्ताफ ने भददी गालियां देनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम पुलिस को नही जानते, इसका चालान काटकर जेल भेज दो। वहीं जब पुलिसकर्मियों को ये पता चला कि धीरज एक दैनिक समाचार पत्र मे काम करते हैं तो पुलिसकर्मी और भी अभद्रता पर उतर आये और पत्रकार धीरज का वीडिया बनाने लगे। उन्होने पत्रकार पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया। इतना ही नही खुलेआम पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से पूरे पत्रकारिता जगत मे आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने एसपी से मिलकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पूरे मामले से अवगत होने के बाद एसपी एलआर कुमार ने पत्रकार से पुलिकर्मियों द्वारा किये गये बर्ताव पर माफी मांगी और 24 घंटे मे आरोपी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *