Home > अवध क्षेत्र > छात्रों ने ओबरा “सी” परियोजना में स्थानीय लोगों के रोजगार कि की मांग

छात्रों ने ओबरा “सी” परियोजना में स्थानीय लोगों के रोजगार कि की मांग

सोनभद्/ओबरा। छात्र नेताओं के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय नगर स्थित गांधी मैदान में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में ओबरा में लगने वाली सी परियोजना से जहां क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है वहीं सी प्लांट का कार्य कर रही कंपनियों द्वारा स्थानीय लोगों को अनदेखा किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।बैठक में छात्र नेताओं ने मांग किया कि 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, न्यूनतम वेतन दर के आधार पर कर्मचारियों का भुगतान किया जाए तथा कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।इस दौरान मौके पर मौजूद छात्र संघ के पूर्व महामंत्री पवन पटेल ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया जाए।सी परियोजना में कार्यरत कंपनियों द्वारा स्थानीय लोगों को नजरअंदाज किया गया तो क्षेत्रीय लोगों के हक की लड़ाई के लिए छात्र नेता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेता उपेंद्र पासवान ने कहा कि कंपनी द्वारा प्रभावित लोगों व कर्मचारियों के सुरक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाए।इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष रोहित यादव, छात्र संघ अध्यक्ष अमरेश यादव, अजीत कुमार सोनी, अतीक अहमद, राजेश यादव, जय सिंह, नागेश्वर सिंह, सुजीत ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, सर्जन श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, करन भारती, सोनू श्रीवास्तव, आकाश चंद्रवंशी, अनिल कुमार, जीशान खान, प्रमोद मिश्रा, उज्जवल तिवारी, संतोष यादव, उमा सिंह, विक्रम साहनी, मोहम्मद सद्दाम समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *