Home > अवध क्षेत्र > दूसरे दिन भी ए ओवी स्लॉटर हाउस में जारी रही आयकर की छापेमारी

दूसरे दिन भी ए ओवी स्लॉटर हाउस में जारी रही आयकर की छापेमारी

36 घंटे बाद भी चल रही है जांच पड़ताल अन्य स्लॉटर हाउस में अफरा-तफरी
उन्नाव। 6 नवंबर को दही थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित मास निर्यातक ए ओवी स्लॉटर हाउस में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह छापा मारा था। इसके 29 घंटे बाद भी शाम तक जांच जारी रही। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के साथ पहुंची 20 सदस्यी टीम ने कंप्यूटर डाटा और अभिलेख कब्जे में लेकर जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार जिस तरह से टीम ने डेरा डाला है उससे जांच कई दिन चलने का अनुमान है स्लॉटर हाउस का संचालक आगरा के पूर्व बसपा विधायक का एच एमये ग्रुप करता है। वहीं कार्रवाई से स्लाटर हाउस संचालक में खलबली मच रही। शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे आयकर विभाग लखनऊ की टीम 4 गाड़ियों से स्लॉटर हाउस पहुंची स्लॉटर हाउस के गेट में दाखिल होते ही टीम ने प्रबंधन से जुड़ी सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन जप्त कर लिए। फिर ड्यूटी के लिए पहुंच रहे श्रमिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। पूर्व विधायक का है एच एम ए ग्रुप ए ओ वी स्लॉटर हाउस का संचालन hmए ग्रुप कर है यह ग्रुप आगरा निवासी बसपा के पूर्व विधायक जुल्फीकार अहमद का है जुल्फिकार मीट कारोबारी है आयकर टीम ने जुल्फीकार अहमद के आगरा स्थित घर कार्यालय और फैक्ट्री में एक साथ छापा मारा जिला आयकर अधिकारी प्रमोद वर्मा ने बताया कि छापे की जानकारी उन्हें नहीं है। खबर सूत्रों के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है निर्यात संबंधी अभिलेखों की गहनता से पड़ताल की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *