Home > अवध क्षेत्र > नवीन मंडी आढ़तियों ने की हड़ताल

नवीन मंडी आढ़तियों ने की हड़ताल

सीतापुर। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार के अंतर्गत नवीन मंडी सीतापुर का भ्रमण कर देखा तो मौजूद जनों के द्वारा बताया गया कि फल एवं सब्जी लघु और सीमांत किसान अपने साग सब्जी लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आते हैं। वहां पर मंडी सचिव ज्योति चौधरी रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मंडी लगवाती हैं, जिसमें आम नागरिक को शुद्ध ताजी सब्जी उपलब्ध हो पाती है, कि सचिव के द्वारा थोक व फुटकर आढ़तियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है,उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं ,और मंडी में मौजूद आढ़तियों ने बताया आज हम लोगों ने हड़ताल कर रखी है। हमारी शाग सब्जी सड़ जाती है, वह कुछ औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने कई बार मंडी सचिव ज्योति चौधरी से मोबाइल 8765956797 से संपर्क कर उनसे बात करने की कोशिश की गई, परंतु फोन ही नहीं मिला। जिससे साफ स्पष्ट हो रहा है ,कि मंडी सचिव अपना तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार किसानों व्यापारियों के साथ इस कोरोना के संकट की घड़ी में मुस्तैदी के साथ खड़ी है। तथा थोक व फुटकर व्यापारियों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । प्रदेश सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंडी को सुबह से शाम तक चलाने का निर्देश दिया है। मंडी आने जाने वाले लोगों को परंतु मंडी सचिव सरकार के आदेशों की अवहेलना कर गरीब जनता व्यापारियों के साथ धोखा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी हुई हैं। जो न्याय हित में नहीं है, जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने किसानों सब्जी के आढ़तियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंडी सचिव के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *