Home > अवध क्षेत्र > लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या पर हरदोई में समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ के बाद फैला तनाव

लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या पर हरदोई में समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ के बाद फैला तनाव

हरदोई | में शुक्रवार को लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिंदू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने एक धर्म विशेष के लोगों की दुकानें बंद कराने की कोशिश की। इस पर तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की तो हिंदू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिंदू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम 70 कार्यकर्ता नुमाइश चौराहे पर एकत्र होकर लखनऊ में हुई कमलेश तिवारी की हत्या पर आक्रोश जता रहे थे। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान शहर में आरएफ शहर कोतवाली पुलिस के साथ गश्त कर रहा था। शहर कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा। जब शहर कोतवाल आश्वस्त हो गए तो कार्यकर्ता बड़ा चौराहे चले गए। इसके बाद कार्यकर्ता आगे मुन्ने मियां चौराहा पर जाकर प्रदर्शन करने लगे और एक धर्म विशेष के लोगों की दुकानों को जबरन बंद कराने लगे। इसकी सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कार्यकर्ताओं ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इसी बीच रैपिड एक्शन फोर्स गश्त करते हुए उधर पहुंच गई। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश तो ओमवीर साथियों के साथ पुलिस से उलझ गया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां फटकारीं और भीड़ को भी तितर-बितर कर दिया। शहर कोतवाल ने बताया कि ओमवीर और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *