Home > अवध क्षेत्र > डुमरडीहा मार्ग पर स्थित अधूरा नहर दे रहा मौत को दावत

डुमरडीहा मार्ग पर स्थित अधूरा नहर दे रहा मौत को दावत

पिछले 2 वर्षो से ठप्प पड़ा है कार्य

कनहर नहर परियोजना खण्ड 6 का कार्य एक वर्ष से अधुरा पड़ा है जिसके चलते कई जगहों पर लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञातव्य हो कि तहसील मुख्यालय  दुद्दी के अमवार में कनहर नदी पर कनहर सिचाई परियोजना का निर्माण हो रहा है जिसके लिए कई जगहों पर नहर निकालकर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है ।म्योरपुर रोड में कृषि मंडी के आगे डूमरडीहा गांव में कनहर परियोजना के खण्ड 6 से कार्य हो रहा था जिसे एक वर्ष पूर्व सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है जो  म्योरपुर जाने का मुख्य मार्ग है ।नहर  खोद कर छोड़े जाने से लोगो को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।यह रास्ता खतरनाक हो चूका है ।इससे पहले एक मारुती इस नहर में गिर चुकी है।कल भी एक आदमी इस नहर में गिर गया था जिसको स्थानीय लोगो ने निकालकर उसका प्राथमिक उपचार कराया ।इस प्रकार यह रास्ता नहर खोद कर छोड़े जाने से खतरनाक हो चुका है ।आज स्थानीय लोग उदय कुमार,धनञ्जय रॉवत,रामवृक्ष,सुरेश कुमार अग्रहरि,मेराज खान,तशरीफ़ खान,राकेश केशरी ,आदि ग्रामीणों ने कनहर सिचाई परियोजना खण्ड 6 के अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और कहा कि इस नहर को खोद कर छोड़े जाने से राहगीरों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि कार्य लगभग एक वर्ष से बन्द पड़ा हुआ है।इस परियोजना के अधिकारीगण ध्यान नहीं दे रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने नहर खोद कर छोड़े जाने और कार्य न होने के सन्दर्भ में खण्ड 6 के अधिशासी अभियंता नीरज से सेलफोन पर वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि यह वर्क एच इ एस कंपनी का है ,उसने ठेकेदारों को कार्य दिया हुआ है लेकिन कार्य न होने के सन्दर्भ में क्या बताये?भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि कनहर सिचाई परियोजना के जो भी अधीक्षण अभियंता हो,या अधिशासी अभियंता हो या सहायक अभियंता हो सभी लोग अपने कार्यो के प्रति गैर जिम्म्मेदाराना  कार्य कर रहे है ,जिसके चलते कनहर परियोजना बनने में देरी के साथ साथ लागत भी बढ़ रही है।साथ में परियोजना में कार्यरत एच ई एस कंपनी के अधिकारी और भी गैर जिम्मेदार है ।अग्रहरि ने कहा कि इस परियोजना के लिए नाबार्ड द्वारा भी धन दिया जा रहा है लेकिन परियोजना में कार्यरत विभाग और कंपनी के अधिकारी लूट खसोट में लगे हुए है ।इसके लिए नाबार्ड के चीफ डी के पंडा को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।
कैप्शन: डुमरडीहा मार्ग पर बन रहे नहर को लेकर प्रदर्शन करते लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *