Home > अवध क्षेत्र > ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ

मऊ | वीरेंद्र
१-दिनांक 22.05.17 को थाना हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत नवलपुर रसोही में महिला पर तेजाब फेंकने के प्रकरण में जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव द्वारा उक्त घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.05.2017 को चकरा रेलवे स्टेशन हाल्ट से आरोपी अभियुक्त कमलेश राजभर पुत्र रप्पन राजभर निवासी नवलपुर रसोही थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
२-राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्रों के बेराजगारों, नवयुवको व नवयुतियो परम्परागत कारीगरों को स्व रोजगार हेतु मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित है। योजना अंतर्गत उ0प्र0 खादी त था ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 100 दिनों के कार्य योजना के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवक व नवयुतियो एवं परम्परागत कारीगरो को जो ग्रामोद्योग के स्थापना कर स्व रोजगार करना चाहते है, के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग केन्द्र धर्मागतपुर रतनपुरा मऊ के माध्यम से 25-25 के ग्रुप में सामान्य जाति के 50 प्रशिक्षाणर्थी एवं अनुसूचित जाति के 100 प्रशिक्षाणर्थी हेतु प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता के साथ आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ संलग्न कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अन्धा मोड भीटी मऊ मे इच्छुक व्यक्ति दिनांक 05.06.2017 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने पर रू0 500.00 प्रशिक्षण मानदेय दिये जाने का प्रविधान है। साथ ही उद्योग की स्थापना हेतु उद्यमियांे के चयन मे वरीयता दिया जायेगा। आवेदन पत्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
३-ऐसे शिक्षण संस्थान जो पूर्व में मान्यता प्राप्त होते हुए भी अभी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी से अपना यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड नही प्राप्त किये हैं, तो वे यथाशीघ्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर अपना यूजर आई0डी0 एवं पसवर्ड प्राप्त कर 01 जून,2017 से मास्टर डाटा अद्यतन कर लें, तथा ऐसे संस्थान जिनको पूर्व में मान्यता प्राप्त है किन्तू किसी कारणवश छात्रवृत्ति पोर्टल पर मास्टर डाटाबेस में अपना विवरण अंकित नहीं कर पाये है, तो ऐसे संस्थान 01 जून,2017 से 15 जुलाई,2017 तक छात्रवृत्ति पोर्टल अपने संस्थान का विवरण भर कर इस कार्यालय में हार्ड कापी सहित उपस्थित हों तथा यहां पसे अग्रसारण के उपरान्त जिला समाज कल्याण कार्यालय से अपना यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड प्राप्त कर मास्टर डाटावेस अद्यतन कर लें।
४-मा0 मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रभारी मंत्री मऊ (श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी‘‘ जी) द्वारा दिनांक 26.05.2017 को अपरान्ह 12ः30 बजे से कलेक्ट्री सभागार में निर्धारित एजेण्डा के 31 बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। अतः अपेक्षा की जाती है कि दिनांक 26.05.2017 को अपरान्ह 12ः30 बजे से आयोजित बैठक में निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं (जो पूर्व में आपको प्रेषित किया गया है) पर अद्यावधिक बिन्दओ के साथ आहूत बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *