Home > अवध क्षेत्र > मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

मतदाता बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनायेंः-जिलाधिकारी
हरदोई | मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 का जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आर्य कन्या महाविद्यालय हरदोई में जाकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सरकार बनाने का अधिकार जनमानस के पास है। इसके लिये आवश्यक है कि अधिक से अधिक मतदान कर विकास के पथ पर ले जाने वाले जनप्रतिनिधियों को मोैका दिया जाये। यह तभी संभव है जब हम जागरूक मतदाता बनकर शतप्रतिशत मतदान में भाग लें। उन्होने आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 का मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद में प्रारम्भ कर दिया गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 जनवरी 2018 तक किया जायेगा। जिन्होने अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही कराया है या जिन्होने मतदाता पहचान पत्र अभी तक नही बनवाया है तथा जिनकी आयु 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह इस अवधि में फार्म-6 अथवा फार्म-8 को भरकर बीएलओ को हस्तगत करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो सके और उन्हे मतदाता पहचान पत्र निर्गत हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि छात्रायें यह संदेश अपने तक ही न सीमित रखें बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदार व मोहल्लावासियों तक भी प्रसारित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की आयोग द्वारा विशेष अभियान हेतु 31 दिसम्बर, 07 जनवरी, 21 जनवरी तथा 28 जनवरी की तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसमें शिविरों के माध्यम से निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं का पंजीकरण किया जायेगा। यह कार्यक्रम जनपद के सभी कालेजों एवं बूथ स्तर पर संचालित किया जायेगा। उन्होने पात्र छात्र एवं छात्राओं सहित आम जनमानस से अपील की है कि जिनका मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नही हुआ है और जिनका मतदाता पहचान पत्र भी निर्गत नही हो सका है वह इस अभियान का लाभ उठाते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारूप -6 को भरकर मतदाता सूची हेतु पंजीकरण करायें। ऐसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम गलत हो गया है अथवा मतदाता पहचान पत्र गलत बन गया हो वह प्रारूप-8 को भरकर संशोधन हेतु पंजीकरण करायें।
कार्यक्रम में प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज सिंह, प्रधानाचार्य आर्य कन्या महाविद्यालय डा0निर्मला यादव, आशा मिश्रा, रानी भटनागर, मीरारानी रावत, डा0सुमन वर्मा सहित अन्य अध्यापिकायें व छात्रायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *