Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > मन्दिर अौर बाबरी विवाद सुलझाने की कोशिश के लिए  श्री श्री रविशंकर जी अयोध्या पहुंचे

मन्दिर अौर बाबरी विवाद सुलझाने की कोशिश के लिए  श्री श्री रविशंकर जी अयोध्या पहुंचे

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | अयोध्या राम जन्मभूमि मन्दिर अौर बाबरी विवाद सुलझाने की कोशिश के लिए आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी अयोध्या पहुंचे । श्री श्री की कोशिश के बीच संत समाज में घमासान की स्थिति बनी हुई है , निर्मोही अखाड़ा ने विश्व हिन्दू परिषद पर राम के नाम पर घोटाले का अारोप लगाया है । वहीं पर राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े रहे राम विलास दास वेदांती ने श्री श्री पर गंभीर आरोप लगाया है। निर्मोही अखाड़ा के सदस्य सीताराम ने अारोप लगाया है कि विश्व हिन्दू परिषद ने राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ रुपए घोटाला किया है, उन्होंने कहा कि बी एच पी ने घर -घर घूम कर एक-एक ईटें मांगी , पैसा जमा किया और फिर इन पैसों को खा गए । वे केवल मुस्लिम समुदाय को मजबूत करना चाहते हैं ।
उधर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी विनोद वंसल ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर बी एच पी ने एक भी पैसा नहीं लिया है । वंसल ने। कहा कि। सन् 1964 में विश्व हिन्दू परिषद अस्तित्व में आया था और हर साल उसका आडिट होता है हमारे पास एक -एक पैसा का हिसाब है ।
राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े रहे पूर्व बी जे पी सांसद राम विलास दास वेदांती ने “श्री श्री” की मंशा पर ही गम्भीर सवाल उठा दिया, वेदांती ने कहा कि”श्री श्री” कौन होते हैं मध्यस्थता करने वाले उन्हें अपना एन जी अो चलाना चाहिए और विदेशी चंदों को जमा करना चाहिए।  वेदांती ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि लगता है श्री श्री ने काफी धन इकट्ठा कर रखा है अौर उसकी जांच से बचने के लिए वह राममंदिर के मुद्दे पर कूद पड़े हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *