Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एस एन साबद का बयान

दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एस एन साबद का बयान

अयोध्या | की मौजूदा स्थिति व दीपोत्सव की सुरक्षा के मद्देनजर हो रहा निरीक्षण।अयोध्या की सुरक्षा को किया गया अपग्रेड।15 अक्टूबर को ही प्रथम चरण की फोर्स पहुंच चुकी है अयोध्या।23 अक्टूबर को अयोध्या और पहुंचेगी फोर्स।दीपोत्सव की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक नियंत्रण प्राथमिकता में।कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बोले एडीजी जोन।कहा तीन आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार।ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ में है तीनों आरोपी। चल रही पूछताछ।दो आरोपियों का जारी हुआ स्केच।चल रही है तलाश।जल्द हो जाएगी गिरफ्तारी।यूपी व अदर स्टेट को भी किया गया है अलर्ट।अयोध्या में मोर्चा बनाए जाने पर बोले एडीजी। मोर्चा एक सुरक्षा का बेसिक रिक्वायरमेंट।जगह जगह बनाए गए हैं मोर्चा।किसी भी घटना से निपटने के लिए जगह जगह बनाए जा रहे हैं मोर्चा।परिस्थितियों के हिसाब से होगा इस्तेमाल।दीपोत्सव में जो आ रही है फोर्स वो दीपोत्सव के बाद भी रुकेगी अयोध्या में। डिप्लॉयमेंट का पैटर्न होगा अलग।एसएसपी की मांग के अनुसार अयोध्या भेजी जा रही है फोर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *