Home > अवध क्षेत्र > मशीन से राशन वितरण में कार्ड धारक परेशान

मशीन से राशन वितरण में कार्ड धारक परेशान

लखीमपुर / पसगवां ब्लाॅक की ग्राम पंचायत दीक्षितपुर में शासन के निर्देशानुशार इस बार मशीनों के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है ग्राम पंचायत में पात्र गृहस्थी के 238 कार्ड धारक हैं और अन्त्योदय के 36 कार्ड धारक शामिल हैं जिसमें दो दिन राशन वितरण में सिर्फ 30 से 35 कार्ड धारकों को ही राशन वितरण हो पाया है तथा कुछ कार्ड धारकों के फिंगर नहीं आ रहे हैं जिसके कारण दुकानदार सोना देवी ने कहा है कि जिन कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं हो पाया है उन सभी कार्ड धारकों को 20 जनवरी को राशन वितरण किया जाएगा । वहीं पर राशन कार्ड वितरण भी हो रहा है जिसका मूल्य दस रुपए है लेकिन दुकानदार अपनी मनमानी के अनुसार कार्ड धारकों से 15 रूपए ले रहा है , कार्ड धारकों ने कार्ड पर दिए हुए टोल फ्री नम्बर 18001800150 अथवा 1967 पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क न हो पाने के कारण कार्ड धारक परेशान हैं उनका कहना है कि शासन की इस प्रक्रिया से हम लोगों को बार – बार आना पड़ता है जिससे परेशानी होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *